Vanvaas: दशहरे पर गदर डायरेक्टर ने की वनवास की घोषणा, एक बार होगा अनिल शर्मा का भौकाल

इन दिनों बॉलीवुड में रामायण, भगवान राम और पौराणिक तथ्यों पर आधारित फिल्मों का बोलबाला है. रोहित शेट्टी के 'सिंघम अगेम' में रामायण की पृष्ठभूमि लाने के अलावा एक और हिंदी डायरेक्टर अनिल शर्मा ने रामायण पर आधारित अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Vanvaas movie

Anil Sharma Vanvaas: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर अनिल शर्मा एक और फिल्म लेकर हाजिर होने वाले हैं. दशहरे के शुभ अवसर पर अनिल शर्मा ने अपने नये प्रोजेक्ट की घोषणा की है. इससे पहले डायरेक्टर 'गदर 2' (Gadar 2) जैसी ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं. फिल्म की  की शानदार सफलता के बाद अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म 'वनवास' (Vanvas) की घोषणा की. दशहरा के अवसर पर यह घोषणा की गई.

Advertisment

अनिल शर्मा ला रहे हैं वनवास
अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि, ये दिलचस्प कहानी कालातीत विषय पर आधारित है जो एक प्राचीन कथा की याद दिलाती है. जहां कर्तव्य, सम्मान और किसी के कार्यों के परिणाम जीवन की दिशा को आकार देते हैं. अनिल शर्मा ने एक वीडियो के साथ घोषणा की, जिसमें 'अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास' की पहली झलक पेश की गई है. मन को झकझोर देने वाले बीजीएम के साथ फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटेड बढ़ गई है.उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “परिवार के लिए एक पारिवारिक फिल्म #वनवास.. आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.”

ये भी पढ़ें- Aishwarya Post: पति से अनबन ससुर से प्यार, ऐश्वर्या का अमिताभ बच्चन के लिए पोस्ट वायरल

ये है वनवास की स्टार कास्ट
पोस्ट में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव सहित दिग्गज कलाकारों को टैग किया गया है. ऐसे में जाहिर है कि ये फिल्म मल्टी स्टारर होने वाली है. साथ इसमें अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष लीड रोल प्ले कर सकते हैं. फिल्म के बारे में निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, "रामायण और वनवास, एक ही बात पर अलग-अलग नज़रिया है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास पर भेज देते हैं. कलयुग की रामायण जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास." 

अनिल शर्मा ने गदर: एक प्रेम कथा (2001), द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई (2003), अपने (2007), और गदर 2 (2023) जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों का निर्देशन किया है. उनकी अगली फिल्म वनवास है जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. 

ये भी पढ़ें- Durga Puja में छा गई नन्ही देवी, क्यूटनेस से बिपाशा की बेटी ने जीता सबका दिल

Gadar Gadar 2 Anil Sharma News Anil Sharma Gadar2
      
Advertisment