/newsnation/media/media_files/2025/05/06/06RXEpEWC1bFqs4hMCp4.jpg)
Anil Kapoor
Anil Kapoor Emotional Post: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का परिवार इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है. 2 मई को एक्टर की मां निर्मल कपूर का उम्र संबंधित बीमारियों की वजह से निधन हो गया था. वहीं अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के लिए एक लंबा चोड़ा भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है. इतना ही नहीं, अनिल ने अपनी मां के साथ बचपन की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
अनिल कपूर ने शेयर की बचपन की फोटो
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. उनमें पहली फोटो में उनकी मां निर्मल की पेंटिंग है. वहीं दूसरी और तीसरी फोटो में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, इसमें वो काफी यंग दिख रही हैं. वहीं चौथी फोटो में अनिल ने अपने बचपन की फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां की गोद में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही पांचवीं फोटो एक्टर ने अपने पूरे परिवार की शेयर की है. जिसमें उनकी मां केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं और सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने लिखा भावुक नोट
अनिल कपूर ने फोटो शेयर करने के साथ-साथ भावुक नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 'मां के जाने के बाद जो प्रेम और समर्थन हर ओर से मिला है, वह अत्यंत भावुक कर देने वाला है। हमारे पास उन सभी का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. मां ने न केवल परिवार के सदस्यों को, बल्कि कई अन्य लोगों के जीवन को भी प्रेम, समर्थन और स्नेह से छुआ। “वह हमेशा मुस्कुराती थीं, दूसरों की परवाह करती थीं, और उनके आसपास गर्माहट लाने वाली एक मूक स्तंभ थीं.
ये भी पढ़ें- सेलिना जेटली ने 'उम्रवाद' को दी खुली चुनौती, कहा- 'मैं अपना रास्ता खुद बनाऊंगी'