बट सर्जरी की खबरों पर अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'अब मैं बड़ी हो रही हूं'

Ananya Panday On Hips Surgery: अनन्या पांडे ने हाल ही में बट सर्जरी कराने के आरोपों पर खुलकर बात की है. हसीना ने कहा कि उनका शरीर नेचुरली भर रहा है तो भी लोगों को दिक्कत हो रही है.

Ananya Panday On Hips Surgery: अनन्या पांडे ने हाल ही में बट सर्जरी कराने के आरोपों पर खुलकर बात की है. हसीना ने कहा कि उनका शरीर नेचुरली भर रहा है तो भी लोगों को दिक्कत हो रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ananya PANDAY

Ananya Panday

Ananya Panday On Hips Surgery:  अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की शुरुआत बेहद ही यंग ऐज में कर दी थी. उन्होंने अब तक अपने करियर में  कई फिल्में की हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है. हाल ही में अनन्या को अक्षय कुमार संग केसरी-2 में देखा गया, जिसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ की गई. इन सबके बीच अनन्या ने हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो करियर की शुरुआत में थी तो लोग उनकी बॉडी को लेकर काफी ट्रोल करते थे, उन्होंने काफी बॉडी शेमिंग झेली है. वहीं, अब हसीना ने बट सर्जरी कराने के आरोपों भी खुलकर बात की है.

Advertisment

अनन्या का लोगों ने उड़ाया मजाक

हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Lilly Singh बातचीत में अनन्या ने  नकली ब्‍यूटी स्‍टैंडर्ड पर बात की. अनन्या (Ananya Panday) ने बताया कि कैसे उनकी बॉडी का मजाक बनाया जाता था. एक्ट्रेस ने कहा- 'आप कभी जीत नहीं सकते. जब मैं 18-19 साल की थी, तब मैंने करियर की शुरुआत की थी, और मैं बहुत पतली थी, और लोग मुझे लेकर मजाक उड़ाते थे. वे कहते थे, 'ओह, तुम्हारी चिकन लेग्स हैं. तुम माचिस की तिल्ली जैसी दिखती हो. तुम्हारी ब्रेस्ट नहीं हैं.  तुम्हारी फिगर नहीं है. तो पहले यही होता था.' अनन्या का मनना है कि  शरीर को प्यार देना और खुद को समझना ही असली खूबसूरती की पहचान है.

अनन्या ने बट सर्जरी पर क्या कहा?

अनन्या पांडे ने आगे कहा कि अब जब उनका शरीर नेचुरली भर रहा है तो भी लोगों को दिक्कत हो रही है. एक्ट्रेस बोलीं- 'अब जब मैं बड़ी हो रही हूं और नेचुरली मेरा शरीर भर रहा है, तो लोग कहते थे, 'ओह, कोई रास्ता नहीं है. उसने अपनी बट सर्जरी करवा ली है, उसने यह बनवा लिया है आप कभी नहीं जीत सकते. ये होता रहता है. आप जो भी करते हैं. चाहे आप किसी भी शेप के हों, चाहे आप किसी भी साइज के हों. लोगों के पास हमेशा कुछ न कुछ कहने और आलोचना करने के लिए होता है. खासकर महिलाओं के साथ. मुझे ऐसा नहीं लगता कि वे पुरुषों के साथ ऐसा करते हैं.' 

ये भी पढ़ें- नीना गुप्ता ने नातिन के लिए गाया 'दम मारो दम', तो यूजर्स करने लगे ट्रोल, कहा- 'एक जमाना था नानी लोरी सुनाती थी'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi ananya panday butt surgery Ananya Panday
Advertisment