/newsnation/media/media_files/UYRH0UGqHkYDAjOpeIHt.jpg)
/newsnation/media/media_files/SCj3ciLO6L0QorriwuYZ.jpg)
अनन्या पांडे ने गणेश चतुर्थी पर अपने घर पर बप्पा को बैठाया है. एक्ट्रेस ने इस खास फेस्टिवल के लिए स्टाइलिश पिस्ता ग्रीन शरारा सेट पहना हुआ था.
/newsnation/media/media_files/guo0cwXxPBaOU67WIXYn.jpg)
अनन्या का ये एथनिक लुक काफी खूबसूरत और महंगा भी है. इस सूट पर जटिल कढ़ाई है जो इसे हैवी और पार्टी वियर बना रही है.
/newsnation/media/media_files/1Hh3WYKNu3WOccSgiwAd.jpg)
अनन्या पांडे ने'अद्विका स्ट्रैपी शरारा सेट' पहना है जिसकी कीमत आपकी एक महीने की सैलरी से भी ज्यादा हो सकती है. ये डिजाइनर सूट करीब 34 हजार 500 रुपये का है.
/newsnation/media/media_files/7LpViCahuFQryVUHoifR.jpg)
ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस ने बप्पा के सामने फैमिली के साथ पोज दिए. फैंस की नजर उनके लेटेस्ट क्लासी एथनिक लुक पर टिक गईं.
/newsnation/media/media_files/FfcpTIF6uUdm4UWMUpGd.jpg)
इससे पहले अनन्या पांडे ने श्रावण सोमवार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया था और एक ब्लू प्रिंटेड कुर्ती में अपनी तस्वीरें साझा की थीं.
/newsnation/media/media_files/qHnng29o7WJDQsbxincP.jpg)
इंस्टाग्राम पर अक्सर अनन्या पांडे अपने ट्रे़डिशनल लुक से सबके होश उड़ा देती हैं. इस ट्रेंडी वाइव्रेंट पर्परल लहंगे में अनन्या कमाल की ग्लैमरस दिख रही हैं.
/newsnation/media/media_files/yqkHZ7C5ROOjc5NHmQaX.jpg)
इस गोल्डन शिमर साड़ी को अनन्या ने मैटेलिक ब्लाउज के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस के चमचमाते हुस्न से नजरें हटाना मुश्किल है.