New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/06/5JK2jZq6W7r7rcaJ4UqW.jpg)
Anant-Radhika Most Stylish People
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Anant-Radhika Most Stylish People
Anant-Radhika Most Stylish People: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इस साल राधिका मर्चेंट से शादी (Anant-Radhika Wedding) की थी. ये शादी इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित शादी थि जो टॉप ऑफ द टाउन रही. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये साल अंबानी परिवार और खासकर अनंत-राधिका के लिए बेहद खास रहा. वहीं, अब अपनी शादी और प्री-वेडिंग फंक्शंस के चलते राधिका और अनंत इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर हो चुके हैं. ये कैसे हुआ, चलिए आपको बताते हैं.
साल 2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सबसे ज्यादा चर्चे में रहने वाले सेलिब्रिटीज हैं. जिसकी वजह से इस कपल ने मोस्ट स्टाइलिश पीपल की लिस्ट में जगह बना ली है. इसका सबूत हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा जारी की गई 2024 के मोस्ट स्टाइलिश पीपल की लिस्ट (Most Stylish People List 2024) है. दोनों के प्री वेडिंग के लुक ने इन्हें इस लिस्ट में शामिल कर लिया. न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिस्ट में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी को 63 लोगों की इस लिस्ट में शामिल करते हुए लिखा- 'एक रेड कार्पेट.. पॉप्सिकल्स के साइज के एमेराल्ड्स और रिहाना. उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशनंस में ये सबकुछ था.' इस लिस्ट में राधिका और अनंत के अलावा बेयोंसे, जेंदया, एडेल, चार्ली एक्ससीएक्सजैसे इंटरनेशनल सेलेब्स के नाम शामिल हैं.
राधिका और अनंत ने अपनी शादी मऔर प्री-वेडिंग फंक्शंस में बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश लुक रखा था. राधिका का हर लुक बहुत खास था और उन्होंने अपनी शादी में पुराने और नए फैशन को मिक्स किया था. उन्होंने अपनी शादी में एक खास लहंगा पहना था, जिसमें हाथ से पेंट किए गए डिजाइन थे और सोनी की जर्दोजी कढ़ाई भी थी. वहीं अनंत की शेरवानी भी बेहद शानदार थी, उसमें भी सोनी की जर्दोजी कढ़ाई का काम किया गया था और साइड में हाथी वाले ब्रोच ने लोगों का ध्यान खिंचा. वहीं हर एक फंक्शन के लिए कपल ने पारंपरिक लुक को कैरी किया था.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अभिषेक ने मनाया जश्न, मियां-बीवी को साथ देख तलाक करवाने वालों की बोलती हुई बंद