/newsnation/media/media_files/2025/01/23/pb28qTUlc4ocvx0WuGbE.jpg)
Amrapali-Nirhua Video
Amrapali-Nirhua Video: इन दोनों भोजपुरी गानों का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. लोग अब हिंदू ही नहीं बल्कि पंजाबी, हरियाणी से लेकर भोजपुरी गाने सुनना भी पसंद करते हैं. ऐसे में दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Nirhua)और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब गर्दा उड़ा रहा है. लोगों को इनकी जोड़ी भी बेहद पसंद हैं. ऐसे में दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं.
रोमांटिक हुए निरहुआ और आम्रपाली
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है. इनकी जब भी कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है तो सुपरहिट हो जाता है. यही वजह है कि इनका गाना 'दिलवा में होला गुदगुदिया' ( Dilwa Me Hola Gudgudiya) यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है.गाने में आम्रपाली अपने प्रेमी निरहुआ से कह रही हैं कि वो उन्हें लगातार क्यों घूर रहे हैं. इस पर निरहुआ कहते हैं, 'देख के गोरा रंग दुधिया... दिलवा में होला गुदगुदिया।'
गाने को अब तक मिले इतने व्यूज
'दिलवा में होला गुदगुदिया' गाना साल 2017 में आई फिल्म 'सिपाही' का है. यह एक रोमांटिक गाना है, जो पहली बार सुनते ही जुबान पर चढ़ जाता है. यही वजह है कि 7 साल पुराने गाने को आज भी लोग खूब सुन रहे हैं. इस गाने को अब तक 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में दोनों का जबरदस्त डांस और रोमांस देख फैंस के पसीने छूट गए हैं. इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं , जबकि इसका म्यूजिक ओम झा नेकम्पोज किया है.
ये भी पढ़ें- अपना अश्लील MMS देखकर बौखलाई ये भोजपुरी हसीना, फांसी लगाने को हो गई थी मजबूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us