'मेरी जिम्मेदारी नहीं', बच्चन-कपूर खानदान की लीगेसी पर ये क्या बोल गए अमिताभ के नाती अगस्त्य?

Agastya Nanda on Bachchan-Kapoor Legacy: अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा ने हाल ही में बच्चन और कपूर खानदान की लीगेसी पर रिएक्ट किया. चलिए जानते हैं, इक्कीस एक्टर ने इस बारे में क्या कहा.

Agastya Nanda on Bachchan-Kapoor Legacy: अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा ने हाल ही में बच्चन और कपूर खानदान की लीगेसी पर रिएक्ट किया. चलिए जानते हैं, इक्कीस एक्टर ने इस बारे में क्या कहा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Amitabh-Agastya

Amitabh-Agastya Photograph: (Instagram)

Agastya Nanda on Bachchan-Kapoor Legacy: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा इस समय अपनी फिल्म इक्कीस (Ikkis) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में अगस्त्य ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल प्ले किया है. जो साल 1971 में  भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में बॉर्डर पर शहीद हो गए थे. फिल्म में लोगों को अगस्त्य की एक्टिंग पसंद आ रही है. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि अगस्त्य बच्चन ही नहीं बॉलीवुड की कपूर फैमिली से भी आते हैं. अब हाल ही में अगस्त्य ने बच्चन और कपूर लीगेसी को आगे बढ़ाने के बारे में रिएक्ट किया.

Advertisment

कपूर खानदान से क्या है रिश्ता?

ये तो हर कोई जानता है कि अगस्त्य नंदा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता नंदा के बेटे है. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि  उनके पिता निखिल नंदा, लेजेंडरी एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) के पोते हैं. ऐसे में अगस्त्य के लिए माना जाता है कि वो अपने  नाना अमिताभ की लीगेसी को आगे बढ़ाएंगे. वहीं, वो  कपूर खानदान की नई पीढ़ी का भी उभरता सितारा बनेंगे. लेकिन अगस्त्य का इस बारे में कुछ और ही कहना है. उनका मानना है कि ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है.

बच्चन-कपूर खानदान की लीगेसी पर क्या कहा?

हाल ही में अगस्त्य नंदा IMDb के यूट्यूब चैनल पर अपनी फिल्म इक्कीस को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे बच्चन और कपूर को लेकर सवाल किया गया कि  क्या उन्हें अपने ऊपर कोई दवाब महसूस होता है? तो इस बारे में अगस्त्य ने कहा-  'मैं इस बात को लेकर बिल्कुल भी दबाव महसूस नहीं करता, क्योंकि मुझे पता है कि ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है. मेरा सरनेम नंदा इसलिए है क्योंकि मैं सबसे पहले अपने पापा का बेटा हूं. मैं बस यही सोचता हूं कि पापा को गर्व हो. मेरे परिवार के बाकी लोग जो एक्टर हैं, मैं उनकी इज्जत करता हूं, उनकी फिल्में-काम मुझे पसंद हैं. लेकिन मैं कभी उनके जैसा बन ही नहीं सकता.'

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ही नहीं, इस एक्टर की भी आखिरी फिल्म है ‘Ikkis’, अंतिम संस्कार के बाद आई थी निधन की खबर

Amitabh Bachchan Agastya Nanda Ikkis
Advertisment