बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं और इस उम्र में भी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपने विचार या भावनाएं शेयर करते है. हाल ही में वह 'कल्कि 2898' में नजर आए थे. जहां पर उनकी परफॉर्मेंस देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए थे. अमिताभ बच्चन ने 5 फरवरी को अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. लेकिन अब उनकी एक और पोस्ट सुर्खियों में है.
टाइम टू गो: अमिताभ
वहीं एक्टर ने शुक्रवार यानी 7 फरवरी आधी रात को एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा- 'T 5281- जाने का समय आ गया है'. अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट देखकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है. उनकी इस पोस्ट के बाद एक यूजर ने लिखा- 'महानायक ठीक हैं या नहीं?' दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप ठीक तो हैं ना'. तीसरे यूजर ने लिखा- 'ऐसा मत कहा करिए, आप तो महानायक हैं.'
पोस्ट का मतलब नहीं हुआ साफ
वहीं कुछ लोग उनकी इस पोस्ट से कयास लगा रहे हैं कि बिग बी ने शूटिंग खत्म की होगी और इस पोस्ट के जरिए घर जाने की बात कर रहे होंगे. हालांकि अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के पीछे का मतलब साफ नहीं हुआ है. जिससे की फैंस की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है.
अभिषेक के बर्थडे पर किया था पोस्ट
इससे पहले भी एक्टर कई बार क्रिप्टिक पोस्ट कर चुके है. पहले भी वह अपनी पोस्ट से लोगों के बीच हलचल मचा चुके हैं. एक्टर ने अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी. जिसमें वो अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में पैदा हुए अभिषेक को देख रहे हैं.
एक्टर का वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’को होस्ट कर रहे हैं. बिग बी आखिरी बार रजनीकांत की ‘वेटियन’ में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर को दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' के इंडियन रीमेक में भी उन्हें देखा जा सकेगा.