'जाने का टाइम आ गया है', आधी रात को अमिताभ बच्चन ने क्यों लिखा ये पोस्ट? देखकर फैंस की बढ़ी टेंशन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को आधी रात एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा- 'जाने का टाइम आ गया है'. जिसे देखकर फैंस की टेंशन बढ़ गई है. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को आधी रात एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा- 'जाने का टाइम आ गया है'. जिसे देखकर फैंस की टेंशन बढ़ गई है. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं और इस उम्र में भी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपने विचार या भावनाएं शेयर करते है. हाल ही में वह 'कल्कि 2898' में नजर आए थे. जहां पर उनकी परफॉर्मेंस देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए थे. अमिताभ बच्चन ने 5 फरवरी को अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. लेकिन अब उनकी एक और पोस्ट सुर्खियों में है.  

Advertisment

टाइम टू गो: अमिताभ

वहीं एक्टर ने शुक्रवार यानी 7 फरवरी आधी रात को एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा- 'T 5281- जाने का समय आ गया है'. अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट देखकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए है. उनकी इस पोस्ट के बाद एक यूजर ने लिखा- 'महानायक ठीक हैं या नहीं?'  दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप ठीक तो हैं ना'. तीसरे यूजर ने लिखा- 'ऐसा मत कहा करिए, आप तो महानायक हैं.'

पोस्ट का मतलब नहीं हुआ साफ

वहीं कुछ लोग उनकी इस पोस्ट से कयास लगा रहे हैं कि बिग बी ने शूटिंग खत्म की होगी और इस पोस्ट के जरिए घर जाने की बात कर रहे होंगे. हालांकि अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के पीछे का मतलब साफ नहीं हुआ है. जिससे की फैंस की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है.  

अभिषेक के बर्थडे पर किया था पोस्ट

इससे पहले भी एक्टर कई बार क्रिप्टिक पोस्ट कर चुके है. पहले भी वह अपनी पोस्ट से लोगों के बीच हलचल मचा चुके हैं. एक्टर ने अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी. जिसमें वो अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में पैदा हुए अभिषेक को देख रहे हैं. 

एक्टर का वर्कफ्रंट 

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो  ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’को होस्ट कर रहे हैं. बिग बी आखिरी बार रजनीकांत की  ‘वेटियन’ में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर को दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' के इंडियन रीमेक में भी उन्हें देखा जा सकेगा. 

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan amitabh bachchan health Amitabh Bachchan Viral Post Amitabh Bachchan Health Updates Amitabh Bachchan Cryptic Post Amitabh Bachchan Post Time To Go
      
Advertisment