/newsnation/media/media_files/2025/12/23/amitabh-bachchan-reviews-agastya-nanda-film-ikkis-2025-12-23-11-53-53.jpg)
Agastya Nanda Film Ikkis
Amitabh Bachchan Reviews Agastya Nanda Film Ikkis: मशहूर निर्माता-निर्देशक श्रीराम राघवन की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये एक बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा है, जिसमें अगस्त्य नंदा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अगस्त्य नंदा ने भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
वहीं बीते दिन सोमवार शाम फिल्म ‘इक्कीस’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार समेत कई सेलेब्स फिल्म देखने पहुंचे. ऐसे में स्क्रीनिंग के बाद अब फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अमिताभ बच्चन ने की खुलकर तारीफ
मंगलवार सुबह अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ पर भावुक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि फिल्म देखते समय उनकी भावनाएं जाग उठीं. अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य के जन्म से लेकर उसके बड़े होने, उसके अभिनेता बनने के फैसले और अब उसे बड़े पर्दे पर देखने तक की पूरी यात्रा को याद किया.उन्होंने लिखा, “जब भी वह फ्रेम में आता था, मेरी नजरें उससे हट ही नहीं पाती थीं. उसकी सादगी और ईमानदारी उसकी परफॉर्मेंस में साफ नजर आती है. उसके अभिनय में कुछ भी बनावटी या दिखावटी नहीं लगा.”
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/23/ikkis-film-2025-12-23-13-45-12.jpg)
'ये तारीफ किसी नाना की नहीं है'
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि अगस्त्य ने अरुण खेत्रपाल जैसे बहादुर सैनिक के किरदार को पूरी सच्चाई और संजीदगी के साथ निभाया है. उन्होंने बताया कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मात्र 21 साल की उम्र में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए अरुण खेत्रपाल के चरित्र को अगस्त्य ने बेहद प्रभावशाली ढंग से पर्दे पर उतारा है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह तारीफ किसी नाना की नहीं, बल्कि एक दर्शक के रूप में फिल्म देखने के बाद की ईमानदार राय है.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के अलावा कई दमदार कलाकार नजर आएंगे. इसमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर, राहुल देव, एकावली खन्ना, आर्यन पुष्कर, विवान शाह, दीपक डोबरियाल और गुनीत संधू शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैंने पिता जैसा इंसान खो दिया', धर्मेंद्र को याद कर फिर इमोशनल हुए सलमान खान, ग्लोबल इवेंट में कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us