अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी 15' के रैपअप एपिसोड पर शो से संन्यास की घोषणा की थी
लेकिन वह दोबारा 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में आ चुके हैं
आज 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का पहला एपिसोड दिखाया गया, जिसमें उत्कर्ष बख्शी नाम के कंटेस्टेंट ने बच्चन के साथ गेम खेला
कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिला. जिसका नाम दुगनास्त्र है.
पहले पड़ाव के बाद एक सुपर सवाल आएगा जिसे दुगनास्त्र कहा गया है. इसमें सही जवाब देने पर किसी एक सवाल की प्राइज मनी डबल हो जाएगी.
अमिताभ बच्चन अपने गजब के अंदाज में फिर से होस्टिंग करते नजर आए
केबीसी 16 के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बख्शी 25 लाख रुपए जीता