Indira Bhaduri: नहीं हुई इंदिरा भादुड़ी की मौत, झूठी खबर से परेशान बच्चन परिवार, चल रहा इलाज

Indira Bhaduri fake death news: हाल ही में खबर आई थी कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ा का निधन हो गया है जोकि पूरी तरह झूठी और फेक न्यूज है.

Indira Bhaduri fake death news: हाल ही में खबर आई थी कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ा का निधन हो गया है जोकि पूरी तरह झूठी और फेक न्यूज है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-10-23T160623.375

Jaya Bachchan's mother Indira Bhaduri: हाल ही में बच्चन फैमिली से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई थी.. खबर थी कि जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है. हालांकि, अब इस मामले में ताजा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स का कहना है कि इंदिरा भादुड़ी अभी जीवित हैं. उनकी तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह ठीक हैं और जया बच्चन की मां के निधन की खबर झूठी है. इंदिरा भादुड़ी 94 साल की हैं और भोपाल में अस्पताल में भर्ती हैं. उनका अभी इलाज चल रहा है. खबर आई है कि इंदिरा भादुड़ी का देहांत नहीं हुआ है. 

Advertisment

बुधवार को इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, लेकिन थोड़ी ही देर में इस पर स्पष्टीकरण हो गया है कि इंदिरा जीवत हैं और हॉस्पिटल में मौजूद हैं.  उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई, जिसकी चलते उनके निधन की झूठी खबर वायरल हो गई थी.

चार्टेड प्लेन से भोपाल पहुंचा बच्चन परिवार

सामने आई जानकारी के मुताबिक इंदिरा भादुड़ी की बीती रात तबीयत ज्यादा खराब होने की खबर सुनते ही अभिषेक बच्चन देर रात को ही भोपाल आ गए थे. इंदिरा भादुड़ी के निधन की इस झूठी खबर से बच्चन परिवार परेशन हो गया है. जया बच्चन, अमिताभ बच्चन समेत परिवार से अन्य सदस्यों के साथ मुंबई से निजी विमान से भोपाल के रवाना हो गईं.

इंदिरा भादुड़ी की अचानक तबियत बिगड़ने से बच्चन परिवार को सदमें में डाल दिया था. खासकर जया बच्चन बड़ा झटका लगा है. ये वक्त पूरे बच्चन परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा है. अभिषेक और श्वेता बच्चन भी अपनी नानी के बेहद करीब हैं. इस मुश्किल समय में पूरा बच्चन परिवार एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं. सभी लोग भोपाल में मौजूद हैं.

इंदिरा भादुड़ी के बारे में

बता दें कि जया बच्चन की मां इंदिरा ने तरुण भादुड़ी से शादी की थी, जिनका निधन साल 1996 में हो गया था. तरुण एक पत्रकार और लेखक थे, जिन्होंने कई अखबारों में काम किया.वहीं पति के निधन के बाद इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेले रह रही थीं. इंदिरा भादुड़ी और तरुण की दो बेटियां जया और रीता हैं. जया बच्चन ने जहां अमिताभ से शादी की है तो वहीं रीता ने राजीव वर्मा से शादी की है. राजीव भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं. राजीव वर्मा ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें- The Raja Saab: राजा साहब का मोशन पोस्टर रिलीज, प्रभास के धांसू लुक ने लूटी महफिल

Bollywood News in Hindi latest-news Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Jaya Bachchan's mother Indira Bhaduri Indira Bhaduri passes away in Bhopal
      
Advertisment