New Update
/newsnation/media/media_files/96kqfiNppx6diCHpirok.jpg)
Amitabh-Jaya Bachcan Wedding Card Viral
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Amitabh-Jaya Bachcan Wedding Card Viral
Amitabh-Jaya Bachcan Wedding Card Viral: बॉलीवुड में कई ऐसे कपल है, जिनकी शादी जल्दबाजी में हुई है और इसके बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा तस्वीरें या फिर जानकारी नहीं है. इनमें से ही एक जोड़ी हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ और जया बच्चन की. एक्टर ने एक बार बताया था कि उनके पिता ने उन्हें जया के साथ लंदन जाने के लिए एक शर्त रखी थी कि वो पहले शादी करेंगे. इसलिए उन्हें जल्दबाजी में शादी की और हर किसी को चौंक दिया था. इन दिनों बिग बी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) को होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने बिग बी के शादी के कार्ड से पर्दा उठाया.
अमिताभ बच्चन पिछले दो दशक से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं और हर साल इस मंच पर उनका जन्मदिन मनाया जाता है. इस बार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद बिग बी का बर्थडे मनाने केबीसी के मंच पर आने वाले हैं. शो का नया प्रोमो जो सामने आया है जिसमें आमिर अमिताभ से पूछते हैं- 'क्या आपको शादी की तारीख याद है.' तब बिग बी ने जया संग शादी की डेट 3 जून 1973 बताई. फिर आमिर उनसे इसका सबूत मांगने हैं. फिर वह कहते हैं- 'सर मेरे पास सबूत है.' इसके बाद आमिर अमिताभ-जया की शादी का कार्ड दिखाया. इसके बाद आमिर खुद को अमिताभ का सबसे बड़ा फैन बताते हैं. आमिर के पास शादी का कार्ड देखकर बिग बी दंग रह जाते हैं.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के कार्ड में दाहिनी ओर हिंदू पाठ, रामचरितमानस से सुंदर चौपाई लिखी थी. इसमें लिखा था- 'जब ते राम ब्याही घर आये, नित नव मंगल मोढ़ बढ़ाये' इसका मतलब यह है कि जब से भगवान राम का विवाह देवी सीता से हुआ है तब से अयोध्या में खुशियां ही खुशियां हैं. इसके साथ ही कार्ड में लाल स्याही से देवनागरी और अंग्रेजी में लिखा था. बायीं ओर, डब्ल्यूबी येट्स की कविता 'दैट द नाइट कम' की पंक्तियां थीं- 'वो एक राजा की तरह रहते थे, जिसने अपनी शादी के दिन को सीक्रेट कर दिया था.'
ये भी पढ़ें- गोली लगने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होंगे गोविंदा, जानें कब और कितने बजे हॉस्पिटल से होंगे डिस्चार्ज?