उम्र के साथ अमिताभ बच्चन को हुई ये परेशानी, केबीसी में किया दर्द बयां

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 शुरु से ही फैंस का फेवरेट बना हुआ है. शो में अलगे कंटेस्टेंट सांगली के प्रशांत प्रमोद जामदाड़े हैं.

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 16 शुरु से ही फैंस का फेवरेट बना हुआ है. शो में अलगे कंटेस्टेंट सांगली के प्रशांत प्रमोद जामदाड़े हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करोड़पति 16

करोड़पति 16

कौन बनेगा करोड़पति 16 के होस्ट अमिताभ बच्चन अपने शो पर आए कंटेस्टेंट्स  के दुख-दर्द सुनते रहते हैं और उनकी हिम्मत की भी दाद देते है. शो में  फैंस को अमिताभ बच्चन की मेजबानी जितनी पसंद आती है. उतना ही एक्टर कंटेस्टेंट्स की कहानी सुनकर काफी ज्यादा इमोशनल भी हो जाते है. इस बार शो में सांगली, महाराष्ट्र से एक दिव्यांग कंटेस्टेंट्स प्रशांत प्रमोद जामदाडे आए है. जिनकी कहानी सुनकर बिग बी खुद काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. इसके साथ ही अमिताभ ने अपनी भी कुछ बातें रिवील की है. 

Advertisment

प्रशांत से बिग बी ने पूछा सवाल

प्रशांत प्रमोद जो आपको हॉट सीट पर दिखने वाले है. वो चलने में भी लाचार हैं, जिसकी वजह उनकी सर्जरी है. वहीं अमिताभ ने प्रशांत से सवाल किया कि अगर वह जीत गए, तो धनराशि का क्या करेंगे. जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि वह अपने पैर का सही इलाज करवाना चाहते हैं. जिसके बाद बिग बी ने पूछा कि क्या किसी डॉक्टर से मदद ली है.

मैं आपका इलाज करवाऊंगा 

फिर प्रशांत ने जवाब दिया कि सांगली में अच्छे हॉस्पिटल नहीं हैं. इसपर अमिताभ ने आश्वासन देते हुए उन्हें कहा- मुंबई में कई बेहतरीन हॉस्पिटल हैं जहां नसों से जुड़ी समस्या का अच्छा इलाज होता है. उन्होंने कहा- मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा. बिग बी ने उनसे ये भी कहा- प्लीज आप मेरे साथ अपनी समस्या से जुड़ी जानकारी शेयर करें और मैं आपकी ओर से मुंबई के हॉस्पिटल्स से सम्पर्क करूंगा.'

बिग बी को है कान की दिक्कत 

जिसके बाद प्रशांत ने शेयर किया कि वह अपने पिता के लिए एक ईयरपीस खरीदना चाहते हैं, जिन्हें उम्र की वजह से सुनने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है. जिसपर बिग बी ने कहा कि , 'ठीक है, मैं भी समझ सकता हूं! मैं भी अपने लिए एक ईयरपीस खरीदने के बारे में सोच रहा हूं.' 

ईश्वर आपको लंबी उम्र दें 

फिर प्रशांत ने कहा कि ईश्वर आपको लंबी उम्र दें. वहीं प्रशांत ने बताया कि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि उनकी पीठ पर एक गांठ है जिसकी सर्जरी होनी थी. उन्होंने बताया कि सर्जरी के दौरान उनकी कुछ नसें पर गलत असर पड़ा, जिस कारण से उन्हें अपने पैरों को चलाने में दिक्कत होने लगी. अब वह चाहते हैं कि इसका किसी अच्छी जगह इलाज हो. 

ये भी पढ़ें - सानिया संग परिणीति ने दोस्त की वेडिंग में मचाया धमाल, उधर दूल्हे संग राघव ने भी खूब जमाया रंग

koun banega carorpati 16 koun banega carorpati KBC 16 Amitabh Bachchan KBC 12 amitabh bachachn kbc Amitabh Bachchan KBC Fees KBC 16 Amitabh bachchan KBC
Advertisment