'सॉलिड गांजा फूंकते हो सर', बोलने वालों को अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने ट्विट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं अब उनके ट्विट्स को लेकर यूजर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने ट्विट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं अब उनके ट्विट्स को लेकर यूजर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अभिषेक बच्चन के उत्तराधिकारी होने को लेकर रिएक्ट किया था. जिसमें उन्होंने अभिषेक की तारीफ की थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सिर्फ अभिषेक बच्चन की तारीफ क्यों करते हैं और ऐश्वर्या राय और जया बच्चन की क्यों नहीं करते हैं. इसी बीच उन्हें यूजर ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसका उन्होंने खूब जवाब दिया.

Advertisment

यूजर ने किया ट्रोल 

दरअसल, एक यूजर ने लिखा कि बुड्ढा सठिया गया है. जिसका जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा एक दिन, भगवान न करे वो जल्दी आए, आप भी सठिया जाएंगे. परंतु हमारे यहां एक कहावत है- जो साठा, वो पाठा. इस कहावत का मतलब होता है कि जो जितना बूढ़ा है उतना ही बुद्धिमान है. 

'सॉलिड गांजा फूंकते हो सर'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि फोन पर बोलना बंद करो भाई, तो बिग भी ने जवाब  दिया सरकार को बोलो भई, उन्होंने हमसे कहा सो किया.  तीसरे यूजर ने लिखा कि 'सोलिड गांजा फूंकते हो सर', जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा गांजा फूंके हुए ही ऐसे लिख सकते हैं, जैसा आपने लिखा है. 

WhatsApp Image 2025-06-24 at 2.23.39 PM

यूजर ने की तारीफ

अमिताभ बच्चन के ट्रोलर्स को जवाब देने के मजाकिया अंदाज की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने उनकी फिल्म का एक गाना शेयर कर लिखा- 'अमिताभ बच्चन अपने स्टाइल में हेटर्स को जवाब दे रहे हैं. चुप्पी एक ताकतवर हथियार है, लेकिन कभी-कभी हमें जवाब देना पड़ता है, वर्ना वो नुकसान पहुंचाते रहते हैं.' इस पोस्ट को शेयर कर बिग बी ने लिखा- 'जी हां यही सही है.'

अमिताभ का वर्क फ्रंट

अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में अमिताभ बच्चन को घूमर, गणपथ में देखा गया था. 2024 में वो तमिल फिल्म Vettaiyan  में नजर आए थे. अब वो मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट रामायण में नजर आने वाले हैं. रणबीर कपूर रामायण में लीड रोल में हैं. वहीं अमिताभ बच्चन जटायू के किरदार में नजर आएंगे.

 

 

 

 

latest entertainment news Amitabh Bachchan Post Entertainment news Hindi Actor Amitabh bachchan Amitabh Amitabh Bachchan posts amitabh bachchan post about social media मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment