अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, शेयर की बेटे के जन्म की अनदेखी फोटो

Abhishek Bachchan Birthday: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक फोटो भी शेयर की है. जो कि उनके लिए बेहद खास है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

Abhishek Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके 49वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन की (1976) की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने काफी प्यारा कैप्शन भी लिखा है. जिससे पता लग रहा है कि वो काफी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं. 

Advertisment

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की

अमिताभ ने अपनी पोस्ट में एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. फोटो में अमिताभ मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आए, जहां उनके साथ स्टाफ नजर आ रहा है. इस फोटो में वह बड़े ही प्यार से अपने बेटे अभिषेक की ओर निहार रहे हैं. 

कैप्शन में जताया प्यार

फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-  'और आज की रात एक लैटिन रात होगी.. अभिषेक 49 साल के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं. 5 फरवरी, 1976 समय कितनी तेजी से बीत गया. कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है .. लेकिन जरूरी नहीं कि दुनियाभर में फैले सूचना आपकी उन भावनाओं को समझें, जिससे यह विकृत हो जाती है.'

Abhishek Bachchan Birthday: बेटे अभिषेक के बर्थडे पर इमोशनल हुए बिग बी, शेयर की अनसीन फोटो

'काम करें .. आनंद लें'

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखते हुए कहा- 'कभी-कभी यह सब अपने भीतर रखना चाहिए और इसे अभिव्यक्ति करने से खुद को रोकना चाहिए. इसे मौन की ताकत की नहीं, बल्कि इसके बिना शर्त कमेंट करने की संतुष्टि को समझने की जरूरत है, बजाय इसके कि इसे वायरल किया जाए. काम करें .. आनंद लें. सबसे अच्छा समय बिताया.'

इस फिल्म से की शुरुआत

अभिषेक बच्चन ने जेपी दत्ता की 'रिफ्यूजी' फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आई थीं. अभिषेक का करियर का शुरुआती दौर कई असफल फिल्मों से भरा रहा. अभिनेता साल 2004 की ब्लॉकबस्टर ‘धूम’ में नजर आए. अभिषेक बच्चन ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से साल 2007 में शादी की, जिसके बाद दोनों ने एक बेटी को जन्म दिया. जिसका नाम आराध्या है. 

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन का इन 2 टॉप एक्ट्रेसेस संग टूटा रिश्ता, फिर ऐश्वर्या को बालकनी में ऐसे किया प्रपोज

abhishek bachchan birthday special Abhishek Bachchan Birthday Aishwarya Rai latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment