ये एक्टर था जया बच्चन का पहला प्यार, फिर एक्ट्रेस ने क्यों रचाई थी अमिताभ बच्चन संग गुपचुप शादी?

Amitabh Bachchan and Jaya Secret Shaadi: अमिताभ और जया बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है अमिताभ ने पिता के शर्त के चलते जया संग सेक्रेटली शादी की थी.

Amitabh Bachchan and Jaya Secret Shaadi: अमिताभ और जया बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है अमिताभ ने पिता के शर्त के चलते जया संग सेक्रेटली शादी की थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
amitabh bachchan did Secret marriage with jaya bachchan know full story here

Amitabh Bachchan and Jaya Secret Shaadi

Amitabh Bachchan and Jaya Secret Shaadi: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' शो होस्ट कर रहे हैं.  वहीं लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि, क्या अमिताभ और जया बच्चन की शादी जबरदस्ती हुई थी? ऐसे में अगर आपके भी मन में ये सवाल आता है, तो हम आपको बताते हैं इस सवाल का जवाब. 

Advertisment

आपको बता दें कि अमिताभ और जया की पहली मुलाकात फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी. उस समय जया अमिताभ से पहली मुलाकात में ही इंप्रेस हो चुकी थी. जी हां, इसके लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि वो अमिताभ के प्यार में जल्दी ही पड़ गई थीं.

अमिताभ और जया की सीक्रेट शादी

अमिताभ और जया का बॉन्ड साल 1972 में फिल्म एक नजर की शूटिंग के दौरान और गहरा हो गया था. वहीं, फिल्म जंजीर हिट होने पर अमिताभ, जया और उनके बाकी साथियों ने लंदन जाने का प्लान बनाया था. जब जंजीर सुपरहिट हुई, तो समय आया ट्रिप के लिए परमिशन लेने का. ऐसे में जब बिग बी परमिशन लेने अपने पेरेंट्स के पास पहुंचे, तो उनके पिता ने साफ शब्दों में कह दिया था ट्रिप के लिए परमिशन तभी मिलेगी जब एक्टर जया भादुड़ी से शादी करेंगे. पिता की इसी शर्त के चलते अमिताभ ने जया को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद 3 जून 1973 को दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की और एक कपल के तौर पर लंदन का ट्रिप किया. 

अमिताभ नहीं यह एक्टर थे जया का पहला प्यार

अमिताभ और जया की प्यार की कहानी सभी को पता है, लेकिन क्या आपको ये पता है कि जया भादुड़ी का पहला प्यार अमिताभ बच्चन कभी नहीं थे. शायद आपको इस बात पर विश्वास न हो लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ जया का पहला प्यार नहीं हैं. आपको बता दें, जब जया ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की तब वह किसी हीरो पर फिदा हो गयी थीं. और वो हीरो और कोई नहीं, बल्कि धमेंद्र थे. जिनके साथ उन्होंने ने अपनी पहली फिल्म 'गुड्डी' में काम किया था. इसके अलावा जया और धमेंद्र ने 'छुपके छुपके' और ‘शोले' जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है, और हाल ही में स्टार्स ने फिल्म 'रॉकी और रानी' में एक बार फिर साथ काम किया.

ये भी पढ़ें: जान्हवी के साथ कई डायरेक्टर्स बनाना चाहते हैं श्री देवी की फिल्म का रीमेक, एक्ट्रेस के पिता बोलें- 'मैं भी लाइन में'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan Dharmendra हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें amitabh bachchan jaya bachchan marriage Amitabh Bachchan and Jaya Secret Shaadi
Advertisment