/newsnation/media/media_files/2024/10/24/j4NXVwz1VjvVW7y1ji3r.jpg)
Amitabh Bachchan-Abhishek
Amitabh Bachchan-Abhishek: पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इन सबके बीच अभिषेक और उनके पिता महानायक अमिताभ बच्चन लगातार रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं. अब खबर आ रही हैं कि अमिताभ और अभिषेक ने मुंबई के मुलुंड इलाके में एक संपत्ति खरीदने की होड़ में 1, 2 नहीं बल्कि कुल 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं. इन अपार्टमेंट्स की कुल कीमत त 24.95 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसे ओबेरॉय इटरनिया प्रोजेक्ट से खरीदा गया.
किसने-क्या खरीदा है?
डॉक्युमेंट्स के हवाल से रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 10 अपार्टमेंट का कुल कार्पेट एरिया 10,216 वर्ग फीट है और हर एक के साथ दो पार्किंग भी हैं. इन प्रोजेक्ट में 3 बीएचके और 4 बीएचके अपार्टमेंट्स हैं, जिनमे ंसे 8 अपार्टमेंट में हर एक का कॉर्पेट एरिया 1,049 वर्ग फीट है और बाकी दो अपार्टमेंट का एरिया 912 वर्ग फीट है. अभिषेक बच्चन ने 10 में से छह अपार्टमेंट खरीदें हैं और इसके लिए 14.77 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जबकि अमिताभ बच्चन ने बाकी के चार अपार्टमेंट खरीदें हैं. दोनों ने इन 10 लग्जरी अपार्टमेंट्स की खरीद के लिए 1.50 करोड़ रुपये का स्टाम्प शुल्क भी चुकाया है.
रियल एस्टेट में 100 करोड़ की इन्वेस्टमेंट
स्क्वायर यार्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने इस साल 2024 में कुल मिलाकर रियल एस्टेट सेक्टर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया है. बच्चन फैमिली के इस कदम ने बॉलीवुड में भी हलचल पैदा कर दी है. वहीं, भिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन दिनों वह ऐश्वर्या राय से शादी को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक (I Want to Talk) का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया था.
ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan इस वजह से ऐश्वर्या के घर हुई पार्टी में नहीं हुए शामिल, सामने आई ये बड़ी वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us