/newsnation/media/media_files/2024/11/03/ikB0OzC84GRo6JxUN5gx.jpg)
Aishwarya Rai Birthday Wish
Aishwarya Rai Birthday Wish: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर लंबे समय से कई तरह की खबरें सामने आ रही है. इस बीच ऐश्वर्या राय ने 1 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन मनाया. एक्ट्रेस को इस दिन उनके चाहने वालों से खूब प्यार मिला. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने एक्ट्रेस को शुभकामना दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. इंडस्ट्री के भी कई लोगों ने एक्ट्रेस को विश किया. लेकिन उनके परिवार कि ओर से किसी ने भी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर विश नहीं किया. ऐश्वर्या के पति अभिषेक (Abhishek Bachchan) और ससुर अमिताभ (Amitabh Bachchan) का विश ना करना फैंस को अच्छा नहीं लग रहा है.
अभिषेक बच्चन का पुराना पोस्ट वायरल
हर साल अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के बर्थडे पर पोस्ट करते हैं. इस बीच एक्ट्रेस के फैंस उनके पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. नेटिजंस ने अभिषेक बच्चन के पुराने पोस्ट को शेयर किया और लिखा- 'भाई इस बार क्यों नहीं किया विश.' वहीं, दूसरी ओर 2010 के अमिताभ बच्चन के कुछ ट्वीट वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्होंने ऐश्वर्या को न सिर्फ जन्मदिन की बधाई दी थी बल्कि फैंस को उनकी बधाई के लिए शुक्रिया भी कहा था.' अमिताभ बच्चन के पोस्ट में उन्होंने लिखा था- 'पहली चीज तो ऐश्वर्या को उनके जन्मदिन पर विश करने के लिए शुक्रिया. मैंने उन्हें आपका मैसेज दे दिया था और उन्होंने सबको शुक्रिया कहा है.'ताज में ऐश्वर्या के जन्मदिन को पूरे परिवार संग सेलिब्रेट किया. वो बहुत खुशी भरा दिन था.'
ऐश्वर्या ने किया था अमिताभ को विश
बता दें, एक तरफ जहां बिग बी और अभिषेक ने ऐश्वर्या को विश नहीं किया वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय ने बिग बी को विश किया. अमिताभ बच्चन ने 11 अक्तूबर को अपना 82वां जन्मदिन बनाया था, ऐसे में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या संग उनकी फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी थी. हालांकि बिग बी ने ऐसा नहीं किया. बता दें, दोनों कपल के तलाक की खबरों को लेकर खूब अफवाहें उड़ रही है. लेकिन अभी तक कपल ने इसे लेकर कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या की खूबसूरती देख सुष्मिता सेन को लगा डर, जानें क्यों स्टेज पर ही रोने लगी एक्ट्रेस?