/newsnation/media/media_files/2025/05/08/WOOyxJlnveU4rw3u7QXy.jpg)
पाकिस्तानियों पर बने ये फिल्मी डाॅयलाॅग हो रहे वायरल
Patriotic dialogues: पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने करारा जवाब दिया है. भारतीय सेनाओं ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की एयर डिफेंस यूनिट को भी भारी नुकसान पहुंचा है. खासतौर पर HQ-9 मिसाइल लांचर्स जो पाकिस्तान की एयर डिफेंस की रीढ़ माने जाते हैं, उन्हें गंभीर क्षति हुई है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम को भी भारत ने तबाह कर दिया, जहां आज मैच होने वाला था.
फिल्मी डाॅयलाॅग हो रहे वायरल
भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए इस हमले के बाद से पूरे देख में खुशी की लहर दौड़ गई है. आम से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए 'जय हिंद' का नारा लगा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर कई फिल्मी डाॅयलाॅग भी खूब वायरल हो रहे है. जिसे सुनते ही पाकिस्तानी और भी ज्यादा बौखला जाएंगे.
मां तुझे सलाम (2002)
दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे
गदर (2001)
तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है हमें कोई एतराज नहीं, मगर हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा.
गदर (2001)
बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आपको 65 हजार रुपए दिए थे, तब जाकर आपके सिर पर तिरपाल आई थी, बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोली-बारी की बात कर रहे हैं आप लोग. तारा सिंह का ये डायलॉग आज के सिनेरियों में एकदम सटीक बैठता है.
गदर (2001)
'यह मुल्क कोई खेत का टुकड़ा नहीं है, जो यूं ही बंट जाएगा.' ये डायलॉग भी 'गदर: एक प्रेम कथा' का ही है. फिल्म का ये डायलॉग पाकिस्तान की बदहाली को दर्शाता है.
रंग दे बसंती (2006)
अब भी जिसका खून नहीं खौला, खून नहीं वो पानी है..जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है.
बॉर्डर
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें...
पुकार
भीख और दान में मिले हथियार लेकर इतने बड़े-बड़े दावे अच्छे नहीं लगते... इतना सा देश न्यूकिलर बम क्या बना लिया... अपने आपको बहुत ताकतवार समझने लगे... हमारा हर एक जवान न्यूकिलर बम है... ये तो हमारी शराफत है कि हम लाइन ऑफ कंट्रोल क्रॉस नहीं करते... जिस दिन भारत मां की जय बोलकर अंदर घुस गए... खींच-खींचकर मारेंगे... बुर्का पहन के तो लड़ते हो... बुर्का पहन कर
जमीन
भीख में मिले देश और दान में मिले हथियारों के दम पर इतना भौंकना ठीक नहीं कायरों की तरह मंदिर और मस्जिद में घुसकर औरतों और बच्चों को मारते हो... अब तक जिंदा हो क्योंकि हमारी तो सरकार ने हमें रोक रखा है... जिस दिन जंग का ऐलान हो गया अंदर घुस कर मारेंगे... हमारा एक एक जवान तुम्हारी नपुंसक फौज पर भारी पड़ेगा...
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor पर बनने जा रही फिल्म! अक्षय, जाॅन या ऋतिक, कौन होगा लीड एक्टर?