/newsnation/media/media_files/2024/10/25/qK15vwWkW3uRf7yMYs6t.jpg)
शाहरुख खान ने किया हिरण का शिकार!
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shahrukh khan hunted Deer: इन दिनों सलमान खान काला हिरण शिकार मामले को लेकर चर्चा में बने हुए है. इसी बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिरण को मारने और उसका मांस पकाने की बात करते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान ने किया हिरण का शिकार!
Shahrukh khan hunted Deer: सलमान खान इन दिनों काले हिरण का शिकार को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इसकी वजह से लॉरेंस बिश्नोई उनके पीछे पड़ा हुआ है और लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस मामले ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ज्यादा तूल पकड़ ली है. बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी देते हुए कहा था कि उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.
बता दें कि सलमान खान को मिलने वाली धमकियों का ये सिलसिला नया नहीं है, इससे पहले भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकियां मिलती रही है. यहां तक कि उनके घर की रेकी तक की जा चुकी है. वहीं कुछ समय पहले उनके घर पर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से फायरिंग भी करवाई गई थी. हालांकि सलमान खान का कहना है कि उन्होंने काला हिरण का शिकार नहीं किया है. वहीं हाल ही में उनके पिता सलीम खान ने भी मीडिया संग बातचीत में इस बारे में बात करते हुए यही कहा कि उनके बेटे ने हिरण को नहीं मारा है. इसी बीच अब शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिरण को मारने और उसका मांस पकाने की बात करते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान हाथ में बंदूक लिए शिकार से घर लौटते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वह अपने नौकर से ये कहते हैं कि 'हरि सिंह, बाहर गाड़ी में हिरण रखा हुआ है, तुम लोग पकाकर खा लेना.' सलमान के काला हिरण शिकार मामले के बीच शाहरुख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है. लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख ने असली में कोई हिरण नहीं मारा है, ये वीडियो क्लिप उनकी फिल्म ‘अंजाम’ का है. इस क्लिप में आगे आप सुन सकते हैं कि शाहरुख की मां का किरदार निभाने वाली अदाकारा उनसे कहती हैं, विजय, क्यों मारते हो, बेकसूर जानवरों को. इसका जवाब देते हुए किंग खान कहते हैं, 'अच्छा लगता है मुझे, बहुत मजा आता है.' शाहरुख की फिल्म की इस क्लिप पर अब जमकर मीम्स बन रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी इसपर लगातार कमेंट किए जा रहे हैं.
यहां पढ़ें मजेदार काॅमेंट्स- एक यूजर ने शाहरुख खान के इस वीडियो पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- 'Salman Be like- बोल वो रहे हैं लेकिन शब्द हमारे हैं', वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'रील लाइफ में Srk, रियल लाइफ में भाईजान', एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा है- Laurence bisnoi be like - 'रुक तेरा वी गेम बजना पड़ेगा', वहीं एक और यूजर ने इसपर लिखा है- 'सलमान भाई SRK से प्रेरित हैं.' इसी तरह से तमाम यूजर्स इस वीडियो पर काॅमेंट कर मजे लेते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'मेरा चेहरा पैरालाइज है?', ऐसा बोलने वालों पर आलिया भट्ट का निकला गुस्सा, लिख दी लंबी चौड़ी नोट