लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों ये डरी सोहेल की एक्स-वाइफ, जेठ सलमान और बच्चों की सताई चिंता

Seema sajdeh worried for khan family: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले में आए दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी जा रही है. इसी बीच अब हाल ही में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने इसपर अपनी चिंता जाहिर की है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-29-Oct-2024-11-03-AM-7294

लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों ये डरी सीमा सजदेह

Seema sajdeh worried for khan family : सलमान खान इन दिनों काले हिरण का शिकार को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लगातार सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई जान से मारने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग नेउनके घर पर फायरिंग भी की थी. इस धमकियों और हमलों से घर में डर का माहौल हैं. लॉरेंस बिश्नोई की वजह से इस वक्त पूरा खान परिवार परेशान है. इसी बीच अब हाल ही में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने भी इसपर अपनी चिंता जाहिर की है. 

Advertisment

सलमान संग रहा सीमा का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड

सीमा सजदेह नेअपने एक हालिया इंटरव्यू में इसपर बात करते हुए कहा कि वो खान परिवार के लिए परेशान हैं, क्योंकि उनका जिंदगी में वो भले ही आगे बढ़ जाएं, लेकिन एक रिश्ता हमेशा बना रहेगा. वहीं सीमा ने इस दौरान ये भी बताया कि सलमान के साथ उनका और बच्चों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड रहा है.आज भी दोनों एक दूसरे की उतनी ही फिक्र करते हैं. 

सीमा हैं खान परिवार के परेशान

सीमा ने आगे कहा कि 'जब धमकियों के बारे में खबरें आ रही थीं, तो मैं निश्चित रूप से अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद थी और ईमानदारी से कहूं तो सभी के लिए. ये सही में हर तरह से आपको परेशान करता है क्योंकि आप आखिर में सभी की सुरक्षा के बारे में चिंता करते हैं.' वहीं सीमा ने अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए कहा कि 'जब हमने शो (द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स) के पहले सीजन की शूटिंग शुरू की थी, तब मैं सोहेल से शादीशुदा थी. मेरे और सोहेल के दो खूबसूरत बच्चे हैं . और आज भले ही हमारा तलाक हो गया है लेकिन खान परिवार के सदस्यों के साथ मेरा रिश्ता हमेशा बना रहेगा.  

सीमा और सोहेल शादी

बता दें कि सीमा सजदेह ने सोहेल खान के साथ साल 1998 में भागकर शादी की थी. सोहेल से उनके दो बेटे, निर्वाण और योहान हैं. लगभग दो दशक एक साथ बिताने के बाद कपल ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के लेटेस्ट सीजन के एक एपिसोड में सीमा ने बताया कि अब वो लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- 'दोगले लोग...' कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना, सोनू निगम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कह दी बहुत बड़ी बात

Lawrence Bisnoi Seema Sajdeh latest-news Salman Khan Entertainment News in Hindi Lawrence Bisnoi shooter Bollywood News
      
Advertisment