टीवी पर एक नया हॉरर सीरियल दस्तक देने वाला है. जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस शो को देखने के बाद फैंस बॉलीवुड हॉरर फिल्में भी भूल जाएंगे. कई सालों पहले टीवी पर कई हॉरर शोज ने फैंस को डराया था. अब टीवी पर एक बार फिर चुड़ैल आ रही है. जो की फैंस को डराने आ रही है. इस नए हॉरर शो का नाम 'आमी डाकिनी' है. इस हॉरर सीन का टीजर जारी हुआ है.
शो की कहानी
दरअसल, इस शो की कहानी कोलकाता पर आधारित है, जो कि प्रेम और दर्द की कहानी है. इस हॉरर शो में एक्ट्रेस शीन दास डरावनी डाकिनी का रोल निभाने वाली हैं. आमी डाकिनी की कहानी डाकिनी की भावनात्मक और दिमागी संघर्षों को दिखाती है. शो की कहानी एक ऐसी महिला के ईर्द-गिर्द घूमती है. जिसकी आत्मा जिंदगी और मौत के बीच फंसी है और गहरे दुख से जूझ रही है. डाकिनी की आत्मा दर्द, अधूरे प्यार और उसके साथ हुए अन्याय के गुस्से का बदला लेना चाहती है. वह अपने खोए हुए पति की तलाश में वापस लौटती है, जिसके बाद उसके सामने कई खुलासे होते हैं.
इस दिन शुरु होगा शो
डाकिनी की खोज का सफर दर्द, डर और सिहरन से भरा है. यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है. हॉरर शो में शीन दास के अलावा रोहित चंदेल लीड रोल में नजर आएंगे. ये हॉरर शो 24 फरवरी से सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे शुरु होगा. जिसका टीजर जारी किया जा चुका है. शो के टीजर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
शो का टीजर आया सामने
इस शो के टीजर के साथ कैप्शन भी डाला है. जिसे देखकर लग रहा है कि यह शो आहट से भी ज्यादा डरावना होने वाला है. मेकर्स ने वीडियो में कैप्शन में लिखा- '24 फरवरी से हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे से आहट के बाद लौट रहा है डर, दोगुना होकर. '