Sunita Williams Inspired From Hollywood Film: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स तब से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, जब से उन्होंने बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में आई समस्याओं के बाद अंतरिक्ष में अपना प्रवास बढ़ाया था और अब एक लंबे इंतजार के बाद सुनीता धरती पर वापस लौट रही हैं जिसमें उनके साथ उनके साथी बुच विल्मोर भी शामिल है. हम आपको बताने जा रहे हैं वो इकलौती वजह जिसकी वजह से सुनीता ने एक जांबाज एस्ट्रोनॉट बनने की मुहीम ठानी थीं.
टॉम क्रूज की फिल्म से हुई थीं इंस्पायर
जनवरी 2018 में भारत की यात्रा के दौरान, सुनीता ने कुछ स्कूल के स्टूडेंट्स से खास बातचीत की थीं और अपनी यात्रा और अपने करियर में आने वाली विभिन्न चुनौतियों के बारे में भी उन्होनें काफी बातें शेयर की थीं. सुनीता ने कहा 'एक पायलट के तौर पर, मैं जेट उड़ाना चाहती थी क्योंकि 'टॉप गन' अभी-अभी रिलीज हुई थी, और मुझे ये फिल्म बहुत इंस्पायरिंग लगी थीं, लेकिन मैं इसके बजाय एक हेलीकॉप्टर पायलट बन गई, मेरा रास्ता सीधा नहीं था, और जब मैं बीस के दशक के मध्य में पहुंची, तब टेस्ट पायलट स्कूल में भाग लेने और अंतरिक्ष यात्रियों से मिलने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास भी कुछ वैसी ही स्किल्स हैं जैसी फिल्म में टॉम क्रूज के किरदार के पास थीं और तभी मैंने सोचा, 'शायद ये एक रास्ता है जिसे मैं अपनाकर मंजिल में तब्दील कर सकती हूं.'
सुनीता ने किया अपनी अंतरिक्ष यात्रा से सम्बंधित किस्सा शेयर
सुनीता ने बात करते हुए अंतरिक्ष के समय का एक किस्सा जाहिर किया, उन्होंने बताया 'आपके पैरों पर मौजूद कैलस गायब हो जाते हैं क्योंकि आप चलते नहीं हैं, और मैंने देखा कि मेरे नाखून और बाल काफी तेज बढ़ रहे हैं, क्योंकि ग्रेविटी के बिना, आपके चेहरे पर कुछ झुर्रियां तरल पदार्थ के ऊपर की ओर बढ़ने के कारण अस्थायी रूप से चिकनी हो सकती हैं.'
सुनीता ने आगे कहा 'आपकी रीढ़ भी फैलती है क्योंकि आपके कोशिकाओं के बीच में कोई दबाव नहीं होता है, जिससे आप अंतरिक्ष में थोड़े लंबे हो जाते हैं, हालांकि, ये परिवर्तन एक बार जब आप पृथ्वी पर वापस आते हैं, तो उलट जाते हैं, और गुरुत्वाकर्षण फिर से हावी हो जाता है आप अपनी सामान्य ऊंचाई पर वापस सिकुड़ जाते हैं, आपकी पीठ में थोड़ा दर्द हो सकता है.'
अमिताभ बच्चन ने शाहरुख-सलमान को पछाड़ा, इस मामले में नंबर 1 सेलिब्रिटी बने बिग बी