/newsnation/media/media_files/W2CEit0LRdwTUr7Zd7ZS.jpg)
डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म 'ताल' तो सभी को याद होगी. इस फिल्म में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म और इसके गाने को उस समय लोगों ने खूब पसंद किया था और आज तक यह लोगों के दिलो-दिमाग में जगह बनाए हुए है. इस गाने को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. ऐसा हम नहीं बल्कि यह वायरल वीडियो कह रहा है, जिसमें अमेरिकी स्विमिंग टीम इस फिल्म के मशहूर गाने 'ताल से ताल मिला' पर अंडरवॉटर परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है.
'ताल से ताल मिला' पर अंडरवॉटर परफॉर्मेंस
अंडरवॉटर परफॉर्मेंस देती अमेरिकी स्विमिंग टीम कि हर तरफ चर्चा हो रही है, फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने 'वर्ल्ड एक्वेटिक्स दोहा 2024' में अपनी फिल्म के गाने के इस्तेमाल पर खुशी जताई है. इस वायरल वीडियो में अमेरिकी तैराकी टीम को वर्ल्ड एक्वेटिक्स दोहा 20224 में एक अद्भुत अंडरवॉटर डांस करते देखा जा सकता है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, भारत में हर कोई इसे देखकर खुश हो गया.
फिल्म ताल के डायरेक्ट सुभाष घई ने जताई खुशी
एक्वेटिक्स चैंपियनशिप की एक तस्वीर शेयर करते हुए सुभाष घई ने लिखा, 'ऐसा बहुत कम होता है कि ताल जैसी हिंदी फिल्म थीम का संगीत प्रतिष्ठित हो जाए. यह संगीत वर्ल्ड एक्वेटिक्स दोहा 2024 में बजाया गया था, जिस पर यूएसए आर्टिस्टिक स्विमिंग टीम ने प्रदर्शन किया, मैं बहुत भाग्यशाली हूं, जो मेरे फिल्म के गानें को विदेश में भी इतना पसंद किया गया.
RARELY IT HAPPENS WHEN A HINDI FILM THEME MUSIC LIKE TAAL’ BECOMES ICONIC👏
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) August 5, 2024
It was seen At world Aquatics DOHA 2024 which inspired USA ARTISTIC SWIMMING TEAM to display their unique performance on music of TAAL 🕺🏽
https://t.co/XrQthLcznQ
I feel blessed .. thank you all❤️🤗 pic.twitter.com/jAYRvYaH1X