'पापा को शर्म आनी चाहिए', इस एक्ट्रेस ने अपने ही पिता पर लगाया घिनौना आरोप, भाई ने की थी ऐसी हरकत

Bollywood Actress Case on Father:इस एक्ट्रेस ने अपने ही पिता के खिलाफ केस ठोक दिया था. जिस वजह से रिश्ते में दूरियां आ गई थी. आइए आज जानते हैं, इस एक्ट्रेस के बारे में-

Bollywood Actress Case on Father:इस एक्ट्रेस ने अपने ही पिता के खिलाफ केस ठोक दिया था. जिस वजह से रिश्ते में दूरियां आ गई थी. आइए आज जानते हैं, इस एक्ट्रेस के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
ameesha p

Bollywood Actress Case on Father: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से दी धमाल मचा दिया था. हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जिनका शुरुआती करियर जबरदस्त रहा. उनकी एक्टिंग  मासूमियत और खूबसूरती पर लोग अपना दिल हार बैठे थे. लेकिन धीरे-धीरे एक्ट्रेस का करियर गुम होता चला गया. वहीं, इस एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कई तरह के उतार चढ़ाव देखे. एक बार तो इन्होंने अपने ही पिता के खिलाफ केस ठोक दिया था. जिस वजह से रिश्ते में दूरियां आ गई थी. आइए आज जानते हैं, इस एक्ट्रेस के बारे में-

Advertisment

कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?

ये एक्ट्रेस हैं और कोई नहीं, अमीषा पटेल हैं, जो  8 जून को अपना 50वां बर्थडे (Ameesha Patel Birthday) मना रही हैं.  अमीषा ने ऋतिक संग फिल्म 'कहो न प्यार है' से डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म सुपहिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्हें कई फिल्म साइन की, जिनमें से एक सनी देओल के साथ आई गदर थी. भारत-पाकिस्तान के बटवारे पर बनी इस फिल्म हसीना के करियर पर चार चांद लगा दिए.  लेकिन एक्ट्रेस के करियर में अचानक ऐसा मोड़ आया कि उनका नाम विवादों में घिरने लगा. एक्ट्रेस ने अपने ही पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. यहां तक कि उनके खिलाफ केस कर दिया था.

पिता पर लगाया ये आरोप

दरअसल, अमीषा ने  अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि उनके पिता पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं. एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा था. एक्ट्रेस का कहना था- 'मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए? पापा को आनी चाहिए.  मेरा पैसा किसी और का नहीं सिर्फ मेरा है और मेरे माता-पिता को भी मुझसे मेरा पैसा लेने का अधिकार नहीं है.' इसके बाद एक्ट्रेस के भाई अश्मित पटेल (Ashmit Patel) उनसे काफी नाराज हुए थे. हालांकि बाद में उनके परिवार के बीच चीजें ठीक हो गई. एक्ट्रेस की मां ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि अब उन लोगों के बीच विवाद खत्म हो गया है.

ये भी पढ़ें- खुद को बदसूरत मानकर रोई, सावले रंग का उड़ा मजाक, अब बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन कहलाती है ये हसीना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Ameesha Patel Ameesha patel case ameesha patel news Ameesha Patel parents case Ameesha Patel Farud Case मनोरंजन न्यूज़ ameesha patel birthday
      
Advertisment