बिन ब्याही मां बनने वाली हैं Ameesha Patel? पोस्ट में दिखा एक्ट्रेस का बेबी बंप, तो यूजर्स ने उठाए सवाल

Ameesha Patel Pregnency Rumars: ये बात हम सभी जानते हैं कि अक्सर एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ती रहती हैं, लेकिन हाल ही में ये अफवाहें उड़ रही है कि अमीषा पटेल प्रेग्नेंट हैं?

Ameesha Patel Pregnency Rumars: ये बात हम सभी जानते हैं कि अक्सर एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ती रहती हैं, लेकिन हाल ही में ये अफवाहें उड़ रही है कि अमीषा पटेल प्रेग्नेंट हैं?

author-image
Uma Sharma
New Update
Ameesha Patel baby bump seen in her latest photo actress is going to become a mother without marriage

Ameesha Patel Pregnency Rumars

Ameesha Patel Pregnency Rumars: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल अमीषा पटेल अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्रम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. जी हां, अमीषा ने बीते दिन अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनकी पोस्ट बता रही है. आइए  आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

Advertisment

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं अमीषा पटेल?

सभी जानते हैं कि अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव रहती हैं. साथ ही एक्ट्रेस अपने आप जुड़े सभी अपडेट्स भी शेयर करती हैं. ऐसे में बीते दिन यानी कि गुरुवार को अमीषा ने ग्रीन कलर के स्वीमशूट में एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसमें उनका बेबी बंप दिखा रहा है. वहीं जैसे ही एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर किया, वैसे ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं ये फोटो दखकर यूजर्स को काफी हैरानी हुई और उन्होंने एक्ट्रेस से सवाल कारण शुरू कर दिए.

पोस्ट देख यूजर्स ने लगाए प्रेग्नेंसी के कयास

अमीषा कि पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'प्रेग्नेंट'? वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, 'क्या आप प्रेग्नेंट हैं'? इसके आलावा एक यूजर ने लिखा कि 'प्रेग्नेंट'? तो इस पर एक यूजर ने रिप्लाई किया कि 'मुझे लगता है कि शायद मैंने ही नोटिस किया है'? साथ ही एक यूजर ने लिखा, 'नहीं नहीं, मुझे भी लग रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं'? वहीं एक यूजर ने तो अपनी राय देते हुए कहा कि हां, मुझे भी लग रहा है, लेकिन डैडी कौन हैं?

Ameesha Patel Pregnency

ये भी पढ़ें: टीवी की सीता ने तीन बार रचाई शादी, अपनी लव स्टोरी को लेकर बटोरी सुर्खियां

Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ameesha Patel Ameesha Patel swimwear look Ameesha patel bikini Entetainment news in hindi Ameesha patel Controversy ameesha patel news Ameesha Patel age Ameesha Patel Pregnency Rumars
      
Advertisment