सलमान खान के बर्थडे पर हुआ धमाका! उड़े बम-पटाखे, जामनगर की गजमगाहट देख चौंधिया जाएंगी आंखें

Salman khan birthday Celebrations at Jamnagar: सलमान खान के 59वें बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां देख आपके होश उड़ जाएगे. आखिर अंबानी फैमिली ने भाईजान का बर्थडे जामनगर में इतने ग्रैंड अंदाज में जो मनाया है, जिसे देख आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी.

Salman khan birthday Celebrations at Jamnagar: सलमान खान के 59वें बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां देख आपके होश उड़ जाएगे. आखिर अंबानी फैमिली ने भाईजान का बर्थडे जामनगर में इतने ग्रैंड अंदाज में जो मनाया है, जिसे देख आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-28-Dec-2024-01-52-PM-1997

जामनगर में भव्य अंदाज में मना सलमान का बर्थडे 

Salman khan birthday Celebrations at Jamnagar: बाॅलीवुड के भाईजान यानि कि सलमान खान का 59वां बर्थडे अर्पिता के रोस्टोरेंट में धूमधाम से मनाने के बाद पूरी फैमिली जामनगर के लिए रवाना हुई. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सलमान खान का पूरा खानदान एक चार्टर्ड प्लेन में सवार नजर आया था. इस दौरान सलमान खान की मां सलमा और हेलन, उनकी बहन अर्पिता और जीजा, भांजे-भांजी, रितेश देशमुख और जेनेलिया सहित कई सारे फैमिली फ्रेंड शामिल थे. 

Advertisment

जामनगर में भव्य अंदाज में मना सलमान का बर्थडे 

दरअसल, सलमान के बर्थडे के खास मौके पर अंबानी फैमिली ने अपनी तरफ से एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था, जहां सलमान अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. वहीं अब हाल ही में जामनगर से सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन कि झलकियां भी सामने आ गई है, जिसकी भव्यता देख आप सब हैरान होने वाले हैं. 

शानदार दिखी सजावट

अंबानीज के यहां कोई जश्न हो और वो मामूली हो ऐसा हो नहीं सकता. ऐसे ही अंबानी ने सलमान के बर्थडे का जश्न मनाने में भी खूब पैसा बहाया है, जिसका अंदाजा आप सेलिब्रेशन की झलकियों को देख लगा सकते हैं. अंबानी ने पार्टी के दौरान खूब आतिशबाजी की और शानदार सजावट की थी.  एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान जैसे ही जामनगर एयरपोर्ट पर पंहुचते हैं, तो वहां उनका बैंड-बाजे के साथ भव्य तरीके से स्वागत होता है. इस दौरान सलमान के चेहरे पर भी एक बड़ी सी स्माइल नजर आती है. 

सलमान के साथ दिखा कारों का काफिला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में जामनगर में एक लाइन से कारों का काफिला दिख रहा, जिसमें सलमान और उनकी फैमिली मौजूद थी. वहीं आगे कुछ लोग घोड़ों पर सवार दिख रहे थे. 

खूब हुई आतिशबाजी

सलमान के बर्थडे का ये सेलिब्रेशन अंदर हॉल में हुआ था, जहां शानदार सजावट की गई थी, तो वहीं शाम में भव्य आतिशबाजी हुई. इसका नजारा वीडियो में देखते ही बन रहा है. 

मीका ने गाया पार्टी में गाना

वहीं सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई और झलकियां सामने आई हैं जिसमें सलमान की हिट फिल्मों के फेमस गाने और मीका सिंह के साउंडट्रैक पूरी रात बजाए गए.  वहीं अंबानी के घर की दीवारों पर 'हैप्पी बर्थडे भाई' शब्द जगमगाता नजर आया.

ये भी पढ़ें- नीतिश कुमार रेड्डी की फैमिली के साथ चिल करती दिखीं अनुष्का शर्मा, सादगी पर टिकी रह गई लोगों की नजरें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें salman khan birthday ambanis host lavish birthday bash for salman khan fireworks light up sky salman khan birthday अंबानी ने होस्ट किया सलमान खान का लैविश बर्थडे जामनगर में सलमान खान के बर्थडे पर दिवाली
      
Advertisment