अंबानी परिवार की छोटी बहू ने 'गल्लां गुड़िया' पर किया डांस, Video सोशल मीडिया पर वायरल

Radhika Ambani Dance Video: अपनी शादी के बाद से ही राधिका मर्चेंट लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस बीच अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद ही अलग लुक में नजर आ रही हैं.

Radhika Ambani Dance Video: अपनी शादी के बाद से ही राधिका मर्चेंट लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस बीच अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद ही अलग लुक में नजर आ रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Radhika Merchant (1)

Radhika Ambani Dance Video: अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की अनंत अंबानी से जब से शादी हुई है, तब से ही वो जमकर लाइमलाइट लूट रही हैं. अब हाल ही में राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राधिका डांस करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ राधिका का लुक भी बेहद अलग लग रहा है. 

Advertisment

राधिका का डांस वीडियो वायरल

वायरल हो रहा वीडियो (Radhika Ambani Video) राधिका की दोस्त की शादी का बताया जा रहा है. जिसमें वो कई और लड़कियों के साथ डांस फ्लोर पर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में रणबीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा का गाना  'गल्लां गुड़िया' बज रहा है. राधिका मर्चेंट के एक्सप्रेशन और उनका अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इसी के साथ राधिका नए लुक में नजर आईं. उन्होंने शिमरी सिल्वर कलर के लहंगे के साथ लाइट इयररिंग पहने थे और बालों को खुला रखा था, उनका हेयरस्टाइल भी काफी शानदार है. 

पिछले साल हुई थी ग्रैंड वेडिंग

बता दें, राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और अनंत अंबानी (Anant Amabni) की शादी पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी. दोनों की शादी में राजनेता, बिजनेस से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियां शामिल हुई थी. वहीं, विदेशों से भी लोग इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ये शादी बेहद ही ग्रैंड थी, जिसके प्री-वेडिंग फंक्शन ही ढेर सारे किए गए थे. अनंत-राधिका की शादी एशिया की सबसे शानदार शादी में से एक है.

ये भी पढ़ें- क्या ममता कुलकर्णी के बाद इशिका तनेजा बनेगी महामंडलेश्वर? महाकुंभ में आरती करती आईं नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anant Ambani Radhika Merchant latest news in Hindi Radhika ambani Radhika Merchant Dance Video
      
Advertisment