Pushpa 2 Advance Booking: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘ को रिलीज को महज दो दिन का समय बचा है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रही है. इस फिल्म को लेकर लोगों की बीच गजब की दीवनगी देखने को मिल रही है. फैंस फिल्म को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इस बात का अंदाजा आप इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ही लगा सकते हैं. 'पुष्पा 2' की एडावंस बुकिंग भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है. आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग के आंकड़े क्या कहते हैं?
एडवांस बुकिंग में ही इन फिल्मों को चटाया धूल
‘पुष्पा: द रूल‘ फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो गई थी. ऐसे में 'पुष्पा 2' ने अब तक पूरे भारत में एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया है. फिल्म के हिंदी शो ने 16.08 करोड़ रुपये, तेलुगु शो ने 17.68 करोड़ रुपये और मलयालम शो 1.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' के तमिल और कन्नड़ शो ने 83.87 लाख रुपये और 3.61 लाख रुपये कमा लिए हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘ ने प्री टिकट सेल में ही 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी कई फिल्मों को धूल चटा दिया है.
'पुष्पा 2' के बारे में
बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘ 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी क्योंकि इसके साथ कोई अन्य फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1085 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. मेकर्स ने फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 640 करोड़ में बेचे हैं. वहीं इसकी डिजिटल डील की बात करें तो नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ रुपये में पुष्पा 2 के राइट्स खरीदे हैं.
ये भी पढ़ें- IPL में KKR की जीत की खुशी में न्यूड हुईं एक्ट्रेस, वानखेड़े स्टेडियम में ही उतार दिए कपड़े!