Allu Arjun ने वायनाड पीड़ितों के लिए दान किए 25 लाख, इन सेलेब्स ने भी की मदद

वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या 360 के करीब पहुंच चुकी है. इस हादसे की भयानक स्थिति देखते हुए साउथ से फिल्मी कलाकारों ने बढ़-चढ़कर मदद की है. मोहनलाल समेत कई कलाकार ने राहत कोष में दान दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
allu arjun

Wayanad Landslide: केरल राज्य के विभिन्न हिस्सों में भीषण बारिश ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. बाढ़ और भूस्खलन ने पूरे राज्य में भारी तबाही मचाई है. इस बीच वायनाड में करीब 360 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के मुख्यमंत्री ने राहत कोष अभिनयान शुरू किया है. इसमें साउथ सिनेमा से कई हस्तियों ने पीड़ितों की मदद करने हाथ बाढ़ाया है. मददगारों की सूचि में अब सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी शामिल हो गए हैं. पुष्पा 2 (Pushpa 2) एक्टर ने केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक बड़ी धनराशि दान की है.

Advertisment

अल्लू अर्जुन ने दान किए 25
अल्लू अर्जुन ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया और वायनाड में घटित भूस्खलन की घटना पर अपना दुख जताया. उन्होंने लिखा, "मैं वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन से बहुत दुखी हूं. केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है, और मैं पुनर्वास कार्य का समर्थन करने के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करके अपना योगदान देना चाहता हूं. आपकी सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. @CMOKerala (sic)"

मोहनलाल ने दिया 25 लाख का चेक
केरल बाढ़ की मदद के लिए आगे आने वाले साउथ स्टार्स में अल्लू अर्जुन पहले नहीं हैं. उनसे पहले कई स्टार्स ने अपने तरीके से धनराशि दान की है. इस सूची में दिग्गज अभिनेता मोहनलाल शामिल हैं जिन्होंने सोमवार को तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा था. अभिनेता ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों से CMDRF में दान करने की अपील की थी.

दुलकर सलमान ने भेजे 25 लाख
मलयालम सुपरस्टार ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया था. जबकि अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन ने एक लाख रुपये भेजे थे. 

कमल हासन और सूर्या ने भी की मदद
इससे पहले मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन, अभिनेता सूर्या और कार्थी ने राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया था. 

विजय देवरकोंडा ने दिए 5 लाख
टॉलीवुड अभिनेता विजय देवरकोंडा ने भी राहत कोष में 5 लाख रुपये का योगदान दिया था. 

मलयालम अभिनेताओं के संगठन एएमएमए (AMMA) ने राहत कोष में 10 लाख रुपए दान कर दिए हैं. पृथ्वीराज, मंजू वारियर, रीमा कलिंगल, अजु वर्गीस, जयराम और निविन पॉली जैसे अभिनेताओं ने लोगों से उदारतापूर्वक दान करने और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

 

Flood in Wayanad Allu Arjun Wayanad Flood Wayanad Actor Mohanlal
      
Advertisment