चक्रवात मोंथा की वजह से नहीं हो पाई अल्लू अर्जुन के भाई की सगाई, पोस्ट शेयर कर ऐसे जताया दुख

Allu Sirish Engagement: अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरीश 31 अक्टूबर को हैदराबाद में एक रोमांटिक आउटडोर सगाई करने वाले थे, लेकिन चक्रवात मोंथा के कारण उनके इस खास दिन की तैयारियों पर पानी फिर गया.

Allu Sirish Engagement: अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरीश 31 अक्टूबर को हैदराबाद में एक रोमांटिक आउटडोर सगाई करने वाले थे, लेकिन चक्रवात मोंथा के कारण उनके इस खास दिन की तैयारियों पर पानी फिर गया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Allu Arjun brother Allu Sirish engagement was cancelled due to Cyclone Montha he expressed grief by

Allu Sirish Engagement

Allu Sirish Engagement: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरीश आज यानी 31 अक्टूबर को अपनी मंगेतर नयनिका से सगाई करने वाले थे. इस खास मौके के लिए उन्होंने हैदराबाद में एक रोमांटिक आउटडोर इंगेजमेंट सेरेमनी की योजना बनाई थी. लेकिन, चक्रवात मोंथा के कारण हुई भारी बारिश ने उनके इस खास दिन की तैयारियों पर पानी फेर दिया.

Advertisment

इंगेजमेंट सेरेमनी की योजना पर फिर पानी

आपको बता दें कि अल्लू सिरीश ने 30 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उनके गार्डन की झलक नजर आई. तस्वीर में डेकोरेशन का सामान, टेंट और कुर्सियां बारिश में भीगती दिखीं, जबकि कुछ वर्कर सजावट को संभालने की कोशिश करते दिखाई दिए. पूरे गार्डन में पानी और मिट्टी फैली हुई थी.

इस तस्वीर के साथ सिरीश ने कैप्शन में लिखा, 'आउटडोर विंटर सगाई की योजना बनाई थी. हालांकि, मौसम के देवताओं की कुछ और ही योजना है!' हालांकि, सगाई की नई तारीख या अपडेट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अल्लू सिरीश और नयनिका अब एक निजी इनडोर सेरेमनी में सगाई करेंगे.

अल्लू सिरीश और नयनिका की इंगेजमेंट पोस्ट

वहीं जिन लोगों को पता नहीं, उन्हें बता दें कि सिरीश ने 1 अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह 31 अक्टूबर को नयनिका से सगाई कर रहे हैं. पेरिस में हाथ पकड़े हुए उनकी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज मेरे दादा, अल्लू रामलिंगैया गरु की जयंती पर मैं अपने दिल के बेहद करीब रहने वाले शख्स के बारे में बताने वाला हूं... जिसे पाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं - नयनिका से मेरी सगाई.' अल्लू अर्जुन के छोटे भाई के काम की बात करें तो सिरीश आखिरी बार 2024 में आई फिल्म 'बडी' में नजर आए थे और उन्होंने अभी तक अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी ने विवादित बयान पर लिया यू-टर्न, अब वीडियो शेयर कर बोलीं- ‘दाऊद इब्राहिम आतंकवादी था और रहेगा’

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Allu Arjun Allu Sirish Nayanika Engagement Allu Sirish Engagement Delay Allu Sirish Engagement
Advertisment