इस कंटेस्टेंट के पिता ने किया था सुसाइड, Bigg Boss में सुनाई दर्दभरी कहानी
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में Tv एक्ट्रेस एलिस कौशिक भी कंटेस्टेंट हैं
शानदार अभिनेय से सबका दिल जीतने वाली एलिस की कहानी बेहद दर्दभरी है
उन्होंने बताया कि वह अपने पिता को खो चुकी हैं, उन्होंने सुसाइड करके अपनी जान दे दी थी
इतना ही नहीं कुछ सालों बाद एलिस की मां भी गुजर गईं जिसके बाद वो अनाथ हो गईं
पेरेंट्स के गुजरने के बाद एलिस अकेले पड़ गईं, ये कहानी बताते हुए वो रो पड़ीं
एक्ट्रेस ने सलमान के शो में बताया कि वह अपने पिता को हीरो मानती थीं और उन्हें मिस करती हैं
एलिस पांड्या स्टोर शो में एक्टिंग करके घर-घर में फेमस हो गई थीं