Jigra Twitter Review: Alia Bhatt की 'जिगरा' देखकर ऐसा है लोगों का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर बताई सच्चाई

Jigra Twitter Review: आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का पहला शो देखते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए है. अगर आप फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले पढ़ ले ट्विटर रिव्यू-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jigra Twitter Review

Jigra Twitter Review

Jigra Twitter Review: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) की फिल्म 'जिगरा' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वसन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया जो सत्या का रोल निभा रही हैं वो अपने भाई वेदांग रैना यानी अंकूर के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इस फिल्म में एक्शन, इमोशन और भाई-बहन का प्यार दिखाया गया है. वहीं फिल्म का पहला शो देखते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर बातें करना शुरू कर दिया है और एक्स हैंडल ( ट्विटर) पर लोगों के रिव्यू भी आ रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसा है लोगों का रिएक्शन.

Advertisment

आलिया की एक्टिंग की हो रही तारीफ

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा देखने के बाद लोगों का रिव्यू सामने आने लगा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर मिक्सड रिएक्शन दे रहे हैं.  वहीं फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आलिया के करियर की ये अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है. उनके एक्सप्रेशंस और एक्टिंग फायर हैं.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'आखिरकार वह दिन आ ही गया है. मां दुर्गा के आशीर्वाद से यह फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'यूनिक कहानी: जिगरा एक ऐसी कहानी दिखाता है जो पारंपरिक विषयों को आधुनिक मुद्दों के साथ जोड़ती है, जो इसे विशिष्ट सिनेमाई पेशकशों से अलग और प्रासंगिक बनाता है. इसकी कहानी एक मजबूत रिश्ते और पर्समल ग्रोथ को सूक्ष्म तरीके से पड़ताल  करती है.  वहीं एक ने लिखा- 'फिल्म का पहला हिस्सा फायर है. आलिया भट्ट कमाल लग रही है.'

कुछ यूजर्स को बोरिंग लगी फिल्म

एक तरफ जहां कुछ लोग जिगरा को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को ये फिल्म बोरिंग भी लगी है. फिल्म का पहले भाग लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है वहीं दूसरा भाग बोरिंग लग रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'फिल्म की कहानी आलिया भट्ट अपने भाई वेदांग रैना को बचाने के बारे में है, जिसे झूठे आरोपों के तहत गिरफ्तार किया जाता है और अंत में आलिया उसे बचाती है. यह 2 घंटे 33 मिनट का टॉचर है. आलिया की एक्टिंग अच्छा नहीं है. वेदांग अच्छा है.' आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो  'जिगरा' के बाद  वो'अल्फा' मूवी में नजर आएंगी. इस फिल्म में आलिया के साथ शर्वरी वाघ भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म में आलिया एक स्पाई के रोल में नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें- दुर्गा पंडाल में भड़कीं काजोल ने रानी मुखर्जी पर उठाया हाथ, Video देख हक्के-बक्के रह गए फैंस

Jigra Jigra Review Jigra Twitter Review Vedang Raina Jigra movie Jigra Release Date Alia Bhatt film Jigra Vedang Raina Alia Bhatt brother Vedang Raina
      
Advertisment