Alia Bhatt पेरिस फैशन वीक में लगीं क्यूट-कॉन्फिडेंट-कहर...देखें शानदार डेब्यू PICS
Alia Bhatt Paris Fashion Week: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंटरनेशनल लेवल पर एक और कमाल कर दिया है. ऐश्वर्या राय ब्चन के बाद अब आलिया ने पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू कर लिया है. सोमवार को आलिया ने पेरिस फैशन वीक में ग्लैमरस अवतार में अपनी शुरुआत की.
ऐश्वर्या राय के बाद अब आलिया भट्ट फ्रेंच ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस की नई ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. ऐसे में वह पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आईं.
2/8
आलिया ने रैंप पर केंडल जेनर जैसी मशहूर हस्तियों के साथ लॉक किया और अपनी खूबसूरती से इंटरनेट पर छा गईं.
3/8
मैटेलिक सिल्वर बस्टियर और ब्लैक जंपसूट पहहने आलिया कतई ज़हर लग रही थीं. उन्होंने अपने डेब्यू में ही फैंस के होश उड़ा दिए.
Advertisment
4/8
रैंप वॉक के दौरान आलिया ने हंसते-मुस्कुराते हुए माहौल को लाइट कर दिया और जमकर पोज दिए.
5/8
अभिनेत्री ने लोरियल फैशन शो में रैंप पर चलते हुए अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं. इनमें वह अपनी ग्लैमरस अदाओं और खूबसूरती से कहर ढा रही हैं.
6/8
रैंप पर आलिया ने हार्ट बनाकर फैंस के लिए प्यार भी बरसाया और फ्लाइंग किसेज बिखेरे.
7/8
सोशल मीडिया पर फैंस आलिया के पेरिस फैशन वीक डेब्यू को काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों ने उनके आउटफिट, मेकअप और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ की है.
8/8
आलिया ने लोरियल ब्रांड एंबेसडर ऐश्वर्या राय, मॉडल केंडल जेनर, हेदी क्लम, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने के साथ एक ग्रुप फोटो साझा की है.