Alia-ranbir airport video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को हाल ही में मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान राहा भी अपनी मम्मा की गोद में नजर आईं, हालांकि इस दौरान कपल ने अपनी लाडली का चेहरा कैमरे में कैद नहीं होने दिया.
Alia-ranbir airport video: बॉलीवुड में कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जो पैपराजी के फेवरेट हैं. उनमें से एक नाम राहा का भी है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर आए दिन अपनी क्यूटेनस की वजह से लाइमलाइट लूटती रहती हैं. वो अक्सर मम्मी आलिया और पापा रणबीर कपूर के साथ स्पॉट की जाती हैं. इस दौरान लोग राहा के एक्सप्रेशन देखते ही रह जाते हैं.
आलिया ने नहीं दिखाया बेटी का चेहरा
इसी बीच अब हाल ही में राहा एक बार फिर अपने मम्मी और पापा से साथ नजर आईं. राहा को एयरपोर्ट पर अपनी मम्मा आलिया की गोद में देखा गया. हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद इस बार राहा का चेहरा कैमरे में कैद नहीं हुआ. दरअसल, बीते दिनों सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने ये फैसला लिया था कि अब वह राहा का चेहरा नहीं दिखाएंगे. आलिया भट्ट ने जब पैप्स के साथ अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया था तो उस दौरान उन्होंने मीडिया से राहा की तस्वीरें न खींचने का अनुरोध किया और अगर किसी ने परिवार से कोई तस्वीर पोस्ट की है तो कृपया उसे पोस्ट न करने के लिए कहा था.
क्यों लिया ये फैसला?
आलिया भट्ट ने कहा था, 'सैफ के साथ हुई घटना के बाद मैं और रणबीर अपनी बेटी राहा को लेकर काफी डरे हुए हैं. जब राहा एक निश्चित उम्र तक बड़ी हो जाएगी तब हम तय करेंगे कि उसे क्लिक करना है या नहीं. साथ ही मैं नहीं चाहती कि उसकी फोटो आए या लोग उस पर कमेंट करें और शारीरिक रूप से उसे प्रभावित करें.' यही वजह है कि जब हाल ही में रणबीर-आलिया बेटी के साथ दिखे तो उन्होंने उसे कैमरे में कैप्चर नहीं करने दिया.