Kapoor Family Met PM Narendra Modi:बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती के मौके पर राजकूपर फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. इसका इनवाइट देने के लिए पूरी कपूर फैमिली रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा, नीतू कपूर, उनकी बेटी रिद्दिमा कपूर और पति भरत साहनी पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस मुलाकात की तस्वीरें करीना, करिश्मा, अलिया सभी ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो इस वक्त खूब वायरल हो रहे हैं.
आलिया ने पूछ लिया ये सवाल
इसी बीच अब हाल ही में पीएमओ ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कपूर परिवार के लोग पीएम मोदी से बात करते नजर आ रहे हैं. इस बैठक में सभी ने बारी-बारी से पीएम मोदी से बात की. किसी ने उनकी काम की तारीफ की तो कोई उनसे सवाल पूछता दिखा. कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट ने भी मुलाकात के दौरान पीएम मोदी से हल्के-फुल्के अंदाज में एक सवाल कर दिया जिस पर सभी हंस दिए. आलिया भट्ट ने पीएम मोदी से पूछा कि 'क्या प्रधानमंत्री संगीत सुनते हैं.'
PM मोदी ने दिया से जवाब
आलिया भट्ट के सवाल का पीएम मोदी हंसते हुए जबाव देते हैं और कहते हैं कि 'हां मैं गाने सुन पाता हूं क्योंकि मुझे गाना सुनना अच्छा लगता है. कभी मौका मिल जाए तो मैं जरूर सुनता हूं.' वहीं आलिया भट्ट के बाद सैफ अली खान भी पीएम मोदी से बात करते हैं. सैफ पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि आप में इतनी अच्छी एनर्जी है और आप इतनी मेहनत करते है. जिसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने की ये शिकायत
वहीं सैफ की बात सुनने के बाद पीएम मोदी कहते हैं कि मैं आपके पिता जी से मिला हूं और मैं सोच रहा था कि आज मुझे तीन पीढ़ियों से मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन आप तीसरी पीढ़ी को लेकर नहीं आए. जिसके बाद करीना और करिश्मा हंसते हुए कहती हैं कि हम भी लाना चाहते थे. हालांकि करीना और करिश्मा कपूर दोनों बहनों ने अपने बच्चों के लिए प्रधानमंत्री का आटोग्राफ लिया.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सैफ अली खान से की ये शिकायत, सुनकर कपूर फैमिली को हुआ बेहद अफसोस