Ali Fazal की खुली किस्मत! 3 टॉप फिल्ममेकर्स के साथ करेंगे काम, आमिर खान को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर अली फजल हाल ही में पिता बने हैं. 16 जुलाई को ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया. बेटी के जन्म के साथ ही अली फजल के पास कई शानदार प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें पाकर वह खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं.

बॉलीवुड एक्टर अली फजल हाल ही में पिता बने हैं. 16 जुलाई को ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया. बेटी के जन्म के साथ ही अली फजल के पास कई शानदार प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें पाकर वह खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ali Fazal

Ali Fazal

Ali Fazal Upcoming Films:  बॉलीवुड एक्टर अली फजल की जिंदगी में इन दिनों बस खुशियां का माहौल बना हुआ है. एक तरफ जहां एक्टर मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं हाल ही में अली फजल बेबी गर्ल के पिता बने हैं और अपनी पैरंटहुड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. एक्टर के लिए उनकी बेटी का जन्म किसी किस्मत से कम नहीं है. अब अली (Ali Fazal) के पास कई शानदार प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें पाकर वह खुद को  काफी भाग्यशाली मानते हैं. अली कई बड़े दिग्गजों के साम काम करते नजर आने वाले हैं. 

इन बड़े दिग्गजों के साथ काम करेंगे अली 

Advertisment

अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही 'लाहौर 1947', 'मेट्रो इन दिनों' (Metro in Dino) और 'ठग लाइफ' जैसी फिल्मों में बड़े दिगग्ज आमिर खान (Aamir Khan), राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi), मणि रत्नम (Mani Ratnam) और अनुराग बसु (Anurag Basu) के साथ काम करने वाले हैं. एक्टर ने  फिल्म 'लाहौर 1947' (Lahore 1947) के बारे में कहा- 'आमिर खान के साथ काम करना सम्मान की बात है. वह न केवल शानदार एक्टर हैं, बल्कि बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं. राजकुमार संतोषी का डायरेक्शन फिल्म में यूनीक पर्सपेक्टिव लाता है. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.' बता दें, फिल्म 'लाहौर 1947' को आमिर खान द्वारा निर्मित  और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित किया गया है. 

'ठग लाइफ' से जुड़ना सौभाग्य की बात'

अली फजल मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म  'ठग लाइफ' (Thug Life)  में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Hassan) के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे. फिल्म में काम करने को लेकर एक्टर ने कहा, 'मणिरत्नम एक मास्टर स्टोरीटेलर हैं, जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है. आर्ट को लेकर उनका विजन और डेडिकेशन प्रेरणादायक है. उनके बैनर तले 'ठग लाइफ' से जुड़ना सौभाग्य की बात है.' वहीं, डायरेक्टर अनुराग बसु  के साथ 'मेट्रो इन दिनों' (Metro in Dino) में काम करने को लेकर अली ने कहा- 'अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग बेजोड़ है. ह्यूमन इमोशन्स और रिलेशनशिप को बारीकियों को दर्शकों के सामने पेश करने की उनकी कला बिल्कुल हटकर है. उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है.'

ये भी पढ़ें- सायरा बानो से शादी करना चाहते थे Sanjay Dutt, दिग्गज एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

Lahore 1947 Aamir Khan Ali Fazal Rajkumar Santoshi Metro In Dino Anurag Basu mani ratnam ali fazal movies Ali Fazal-Richa Chadha
Advertisment