अली फजल और सोनाली बेंद्रे की नई वेब सीरीज की शूटिंग शुरू, दिल्ली के चर्चित रंगा-बिल्ला क्राइम केस पर आधारित है कहानी

अली फजल और सोनाली बेंद्रे ने दिल्ली के चर्चित रंगा-बिल्ला मर्डर केस पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. जानिए इस सस्पेंस और क्राइम से भरपूर सीरीज से जुड़ी खास बातें.

अली फजल और सोनाली बेंद्रे ने दिल्ली के चर्चित रंगा-बिल्ला मर्डर केस पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है. जानिए इस सस्पेंस और क्राइम से भरपूर सीरीज से जुड़ी खास बातें.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
ali fazal sonali bendre web series

अली फजल और सोनाली बेंद्रे Photograph: (Social Media)

अली फजल (Ali Fazal) और सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अपनी आगामी वेब सीरीज की शूटिंग दिल्ली में शुरू कर दी है. इस सीरीज का निर्देशन 'पाताल लोक' फेम डायरेक्टर प्रोसित रॉय (Prosit Roy) कर रहे हैं. शो की कहानी एक बेहद चौंकाने वाले और हाई-प्रोफाइल अपराध रंगा-बिल्ला मर्डर केस पर आधारित बताई जा रही है.

Advertisment

रंगा-बिल्ला केस से जुड़ी है कहानी

इस सीरीज की कहानी साल 1978 में हुए रंगा-बिल्ला (ranga billa) किडनैपिंग और मर्डर केस से प्रेरित है. इस केस ने उस वक्त पूरे देश को हिला कर रख दिया था. दिल्ली के दो बच्चों, गीता और संजय चोपड़ा का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद देशभर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कानूनों में भी कई बड़े बदलाव हुए थे.

इमोशन्स और सस्पेंस से भरपूर होगी सीरीज

मेकर्स ने बताया कि इस केस को बेहद रिसर्च और संवेदनशीलता के साथ फिल्माया जा रहा है. पिछले कई महीनों से इस केस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि स्क्रीन पर एक दमदार कहानी पेश की जा सके. बताया जा रहा है कि सीरीज में दिखाया जाएगा कि किस तरह से इस जघन्य अपराध ने पूरे दिल्ली के लोगों को झकझोर कर रख दिया था.

कहानी में होगा इन्वेस्टिगेटिव एंगल

प्रेस नोट के मुताबिक, इस शो में इन्वेस्टिगेटिव एंगल भी होगा, जहां मर्डर केस के बाद की घटनाओं की पड़ताल की जाएगी. यह पहली बार है जब रंगा-बिल्ला केस जैसे सेंसिटिव मुद्दे पर कोई वेब सीरीज बनाई जा रही है.

क्या बोले मेकर्स

मेकर्स ने कहा, 'टीम पिछले काफी समय से इस केस पर रिसर्च कर रही थी. अब जब शूटिंग दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शुरू हो गई है, तो यह कोशिश की जा रही है कि हर सीन में उस दौर की सच्चाई और दर्द को सही तरीके से दिखाया जाए. शो के जरिए दिखाया जाएगा कि इस केस का दिल्ली पर कितना गहरा असर पड़ा था.'

अली फजल और सोनाली बेंद्रे का दमदार एपीयरेंस 

इस वेब सीरीज में अली फजल और सोनाली बेंद्रे दोनों लीड रोल में नजर आएंगे. अली इससे पहले 'मिर्जापुर' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं, वहीं सोनाली लंबे समय बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं.

सीरीज से उम्मीदें

चूंकि इस शो को 'पाताल लोक' जैसे सीरियस और सस्पेंस से भरपूर शो के डायरेक्टर प्रोसित रॉय बना रहे हैं, इसलिए इस सीरीज से भी काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. यदि कहानी को सही ढंग से पर्दे पर उतारा गया तो यह सीरीज दर्शकों के दिलों को जरूर छू सकती है.

ये भी पढ़ें: Kesari 2 की स्क्रीनिंग में पत्नी ट्विंकल के हाथों में हाथ डालकर पहुंचे अक्षय कुमार, काजोल और अनन्या के साथ इन सितारों ने लूटी महफिल

ranga billa मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Sonali Bendre Ali Fazal latest entertainment news Bollywood News Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment