'छावा' में औरंगजेब बन चमकी इस एक्टर की किस्मत, हाथ लगा साउथ का ये बड़ा प्रोजेक्ट

Chhaava Actor New Project: छावा की सेक्सेस से ना केवल मेकर्स बल्कि फिल्म के कलाकारों को भी खूब फायदा हो रहा है. अब फिल्म में औरंगजेब के रोल में नजर आए एक्टर साउथ में डेब्यू करने जा रहे हैं.

Chhaava Actor New Project: छावा की सेक्सेस से ना केवल मेकर्स बल्कि फिल्म के कलाकारों को भी खूब फायदा हो रहा है. अब फिल्म में औरंगजेब के रोल में नजर आए एक्टर साउथ में डेब्यू करने जा रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Akshay Khanna

Chhaava Actor New Project: फिल्म छावा इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक साबित हुई है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 50 दिन हो गए है और ये अभी भी कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक  609.51 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और ये सक्सेसफुल पीरियड फिल्म बन गई है. इस फिल्म से जहां मेकर्स को तो फायदा हुआ ही है, वहीं फिल्म में नजर आए कलाकारों की भी किस्मत चमक गई है. फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने तो लीड रोल में लोगों का दिल जीता है. लेकिन औरंगजेब के रोल में नजर आए एक्टर ने भी फिल्म में चार चांद लगा दिए. इस एक्टर की एक्टिंग को इतना ज्यादा सराहा गया कि अब ये साउथ में डेब्यू करने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर-

Advertisment

कौन है ये एक्टर?

हम बात कर रहे हैं 'छावा' में औरंगजेब  के किरदार में नजर आए अक्षय खन्ना  (Akshaye Khanna) की. उनके इस रोल को फैंस ने खूब पसंद किया और उनकी एक्टिंग की भी तारीफ की गई. इस बीच अब खबर आ रही है कि एक्टर साउथ डेब्यू करने जा रहा है. साउथ की पौराणिक सुपरहीरो फिल्म ‘महाकाली’ (Mahakali) के लिए उन्हें आधिकारिक तौर पर साइन भी कर लिया गया है. तरन आर्दश ने फिल्म का पोस्टर एक्स पर शेयर करते हुए अक्षय खन्ना की कास्टिंग को कन्फर्म किया है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह फिल्म में विलेन बनेंगे या हीरो.

किस रोल में नजर आएंगे एक्टर?

मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय खन्ना का ‘महाकाली’ में किरदार काफी खास होगा और प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) में एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आएंगे.  अक्षय के अलावा इस फिल्म में और कौन कलाकार नजर आएंगे. इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.  फिलहाल फिल्म की निर्देशक पूजा अपर्णा कोल्लुरु और निर्माता प्रशांत वर्मा इन दिनों कास्टिंग और बाकी प्लानिंग में जुटे हुए हैं. अक्षय खन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो छावा से पहले एक्टर को कानूनी ड्रामा 'सेक्शन 375' और क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' में भी देखा गया था. इस फिल्म में एक्टर ने पुलिस वाले का रोल निभाया था. वहीं, अब वो महाकाली में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- 2025 में अब तक ये 7 कपल हुए अलग, कोई ले रहा तलाक तो किसी का हुआ ब्रेकअप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Vicky Kaushal latest news in Hindi akshay khanna Chhaava
      
Advertisment