बीच सड़क पर बिना सिक्योरिटी के अक्षय कुमार ने किया ये काम, पकड़े जाने से पहले ही भागे एक्टर, Video वायरल

Akshay Kumar Viral Video: हाउसफुल 5 की रिलीज के बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें वो बिना सिक्योरिटी के सड़क पर निकल गए.

Akshay Kumar Viral Video: हाउसफुल 5 की रिलीज के बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें वो बिना सिक्योरिटी के सड़क पर निकल गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ak (1)

Akshay Kumar Viral Video: अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म  हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दर्शक इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस बीच अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें वो बिना सिक्योरिटी के सड़क पर निकल गए. इस दौरान एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो पकड़े जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही वो भाग गए. चलिए जानते हैं, आखिर एक्टर के साथ हुआ क्या. 

Advertisment

अक्षय कुमार का वीडियो वायरल 

दरअसल, अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 लोगों को बेहद पसंद आ रही है. ऐसे में एक्टर खुद अपनी फिल्म का रिव्यू लेने आम लोगों के बीच पहुंच गए हैं. जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. एक्टर ने चेहरा छुपाकर लोगों से अपनी फिल्म को लेकर सवाल किए हैं. वो सभी लोगों से सवाल करने लगे की उन्हें फिल्म कैसी लगी. अक्षय एक-एक को पकड़कर पूछ रहे हैं कि उन्हें फिल्म में कौन ज्यादा पसंद आया? तो किसी ने अक्षय तो किसी ने नाना पाटेकर की तारीफ की. लेकिन वीडियो के अंत में कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर को वहां से भागना पड़ा.

पकड़े जाने से पहले ही भागे एक्टर

अक्षय कुमार बिना सिक्योरिटी के मास्क लगाकर लोगों के बीच पहुंचे थे. लेकिन एक कपल ने उन्हें पहचान लिया और पीछे बाइक पर बैठे एक्टर की वीडियो बनाने लगे. लेकिन इससे पहले ही एक्टर पकड़े जाते वो वहां से भाग गए. वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- 'बस यूं ही मैंने सोचा कि किलर मास्क पहनकर आज बांद्रा में ‘हॉउसफुल 5′ देखकर निकल रहे लोगों का इंटरव्यू ले लूं. पकड़ा जाने वाला था एन्ड में, लेकिन भाग गया उससे पहले, मस्त एक्सपीरियंस था.'

ये भी पढ़ें- खुद को बदसूरत मानकर रोई, सावले रंग का उड़ा मजाक, अब बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन कहलाती है ये हसीना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news Akshay Kumar video latest news in Hindi Housefull 5 मनोरंजन न्यूज़ Housefull 5 Film Housefull 5 Review
      
Advertisment