Sky Force X Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म स्काई फोर्स को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. वहीं, अब फिल्म आखिरकार रिलीज हो गई है. ये फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित एक हाई-ऑक्टेन फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय के अलावा वीर पहारिया (Veer Pahariya), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और निम्रत कौर भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म से वीर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस बीच अब फिल्म देखने वालों का सोशल मीडिया पर रिव्यू भी सामने आने लग गए है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी फिल्म.
कैसी लगी लोगों को फिल्म
स्काई फोर्स देखने के बाद एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'स्काईफोर्स, एक सच्ची कहानी पर आधारित है, इसमें भावनात्मक और कुछ अच्छे क्षण हैं. अक्षय कुमार ने शो चुरा लिया. वीर पहारिया की आशाजनक शुरुआत.' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'अभी-अभी स्काईफोर्स देखना खत्म की है. ये फिल्म हर एक सिनेमा प्रेमी को देखनी चाहिए. गणतंत्र दिवस की छुट्टियों के लिए बेस्ट है. एक्शन और इमोशन से भरपूर यह फिल्म आपको शुरू से अंत तक एक रोलरकोस्टर की सवारी कराती है. अक्षय कुमार वास्तव में एक और राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं.'
वीर-सारा की जोड़ी का कितना चला जादू?
एक तरफ जहां लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है. एक यूजर ने लिखा- 'स्काईफोर्स रिव्यू औसत फिल्म 2.5/5, यह सिंगल स्क्रीन में सुपर फ्लॉप हो जाएगी, इस तरह की फिल्म काम नहीं करेगी क्योंकि दर्शक स्मार्ट हैं' दूसरे यूजर ने लिखा- 'फिल्म का फर्स्ट हाफ खत्म कर दिया है. कहानी में दम नहीं है. वीएफएक्स भी खराब है. हालांकि लोगों को वीर पहारिया की एक्टिंग काफी अच्छी लगी है. वहीं, सारा अली के साथ उनकी जोड़ी की भी तारीफ की जा रही है. बता दें, कॉलेज के दिनों में वीर और सारा एक दूसरे को डेट किया करते थे.
ये भी पढ़ें- प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, 200 करोड़ की ठगी में फंसी ये भोजपुरी हसीना, जानें अब क्या कर रहीं?