/newsnation/media/media_files/P2c8vLHmpYHdzubCGKD5.jpg)
Akshay Kumar Wear Sanitary Pads
Akshay Kumar Wear Sanitary Pads: खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्में भले ही इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन एक समय ऐसा था कि चारों ओर अक्षय ही छाए हुए थे. फिर चाहे वो कॉमेडी हो, एक्शन हो, रोमांस हो, देशभक्ति या फिर लोगों को जागरूक करने की बात. खिलाड़ी हर एक काम परफेक्शन से करते हैं. अक्षय अपने किरदारों के साथ
एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसी ही एक फिल्म के दौरान एक्टर को पिंक पैंटी और सैनेटरी पैड्स पहनने पड़ते थे. एक्टर ने इसे लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था.
अक्षय ने पहनी पिंक पैंटी और सैनेटरी पैड्स
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की साल 2018 में फिल्म पैडमैन आई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा किया था जिसके बारे में उन्होंने जब बताया तो हर कोई चौंक गया था. अक्षय कुमार ने फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वह इस दौरान सैनेटरी पैड्स पहने थे क्योंकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. एक्टर ने कहा था- 'मुझे भी नहीं पता कि सैनेटरी नैपकिन (Sanitary Pads) असुविधाजनक था या नहीं, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जो एक पुरुष के तौर पर कोई कभी नहीं करेगा.'
ये भी पढ़ें- ऐसे शूट हुआ था 'आशिक बनाया' का Hot सीन, इमरान हाशमी ने बताया कैसा हुआ था फील?
एक्टर ने बताया खूबसूरत एहसास
अक्षय कुमार ने ये भी कहा था कि सैनेटरी पैड्स पहनते समय शुरुआत के 30 सेकंड उन्हें डर लगा था. लेकिन बाद में उन्होंने इसे बहुत खूबसूरत एहसास बताया. एक्टर ने कहा कि ये ऐसा कुछ है जो वो शायद जीवन में फिर कभी नहीं करेंगे लेकिन वह एक एक्टर के तौर पर इसे एक बार जरूर करना चाहते थे. वहीं अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनका करियर अभी कुछ खास नहीं चल रहा है. उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. अभी हाल ही में 15 अगस्त पर उनकी फिल्म खेल खेल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
ये भी पढ़ें- Stree 2 BO Collection Day 7: ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'स्त्री 2', हफ्ते भर में इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड