शिव भक्तों के लिए 'महाकाल चलो' गाना लेकर आ रहे अक्षय कुमार, शिवलिंग से लिपटी फोटो की शेयर

Akshay Kumar New Song: अक्षय कुमार महाशिवरात्री से पहले शिव भक्तों के लिए तोहफा लेकर आ रहे हैं. एक्टर का नया गाना महाकाल चलो का पोस्टर रिलीज हो गया है.

Akshay Kumar New Song: अक्षय कुमार महाशिवरात्री से पहले शिव भक्तों के लिए तोहफा लेकर आ रहे हैं. एक्टर का नया गाना महाकाल चलो का पोस्टर रिलीज हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
akshay (1)

Image Source- Akshay Kumar Instagram

Akshay Kumar New Song: हिंदुओ का प्रमुख धार्मिक त्योहार महाशिवरात्रि‍ (Mahashivratri)  26 फरवरी को मनाई जाएगी. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार शिव भक्तों के लिए तोहफा लेकर आ रहे हैं. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. जी हां, अक्षय जल्द ही महाकाल की भक्ति में डूबे नजर आने वाले हैं. एक्टर महाशिवरात्रि से पहले भक्तिमय गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका झलक आज उन्होंने दिखाई है. जिसके देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. चलिए जानते हैं गाने से जुड़ी अन्य जानकारी. 

Advertisment

शिवलिंग से लिपटे दिखें एक्टर

दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शिवलिंग को पकड़कर रखा है. साथ ही वह कई रंगों से रंगे हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इसके साथ ही बताया कि उनका नया गाना महाकाल चलो (Mahakal Chalo) रिलीज होने वाला है. पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'ऊं नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें कल यानी की 18 फरवरी को. महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, 'महाकाल चलो' कल रिलीज हो रहा है.'

अक्षय कुमार का फ्रंट वर्क

अक्षय कुमार की फ्रंट वर्क की बात करें, तो पिछले चार सालों से एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही थी. लेकिन एक्टर की हाल ही में रिलीज हुए फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) ने धमाल मचा दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, इससे पहले अक्षय को 'सिंघम अगेन' में देखा गया था. इसके अलावा एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करे तो वो साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बंगला’ में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-  'गर्लफ्रेंड बनाने का मन करता है रात में', बिग बॉस फेम इस एक्टर ने अफेयर पर कही ऐसी बात

shivratri latest news in Hindi mahakal chalo Entertainment News in Hindi akshay-kumar mahakaal Bollywood News in Hindi
Advertisment