Sky Force BO Collection Day 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहारिया (Veer Pahariya) की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज की गई थी. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. पिछले काफी समय से जिस तरह से अक्षय कुमार की फिल्में सिनेमाघरो में टीक नहीं पा रही थी, वहीं अब स्काई फोर्स से एक्टर एक बार फिर पटरी पर लौटर गए हैं. 'स्काई फोर्स' की ओपनिंग काफी अच्छी रही और वीकेंड पर भी इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है. इतना ही नहीं ये फिल्म अक्षय कुमार की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गई है.
स्काई फोर्स डे 3 कलेक्शन
स्काई फोर्स के अब तक के कलेक्शन के बारे में बताए तो मैडॉक फिल्म के आकड़ों के मुताहिक, ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन 15.3 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 26.30 करोड़ का कारोबार किया थी.वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन गणतंत्र दिवस यानी संडे की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 27.50 करोड़ रुपये (Sky Force Box Office Collection Day 3) की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 69.1 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, इस आंकड़े में फेरबदल हो सकता है.
एक बार फिर छा गए अक्षय कुमार
बता दें, एक लंबे समय केबाद अक्षय कुमार की किसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म सूर्यवंशी थी जिसे रिलीज हुए 4 साल हो चुके हैं. इसके बाद अक्षय ने कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में अब स्काई फोर्स अक्षय कुमार को वापस पटरी पर ले आई है और इसी के साथ ये फिल्म अक्षय कुमार की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गई है.
ये भी पढ़ें- सुसाइड करना चाहती थीं शहनाज गिल! सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद हुआ था ऐसा हाल