गोल्डन टेम्पल पहुंचे अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन, 'Kesari 2' की सक्सेस के लिए मांगा आशीर्वाद

Kesari chapter 2 stars at Golden Temple: अक्षय कुमार जल्द ही 'केसरी चैप्टर-2' के साथ जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में लोगों को थिएटर में डिटेल में बताएंगे. इसी बीच हाल ही में फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय अपने दोनों को-स्टार्स के साथ गुरद्वारे आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.

Kesari chapter 2 stars at Golden Temple: अक्षय कुमार जल्द ही 'केसरी चैप्टर-2' के साथ जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में लोगों को थिएटर में डिटेल में बताएंगे. इसी बीच हाल ही में फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय अपने दोनों को-स्टार्स के साथ गुरद्वारे आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Kesari chapter 2 stars at Golden Temple:अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं. साल 2019 फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था, जिसकी कहानी ने हर किसी की आंखें नम कर दी थीं. वहीं अब अक्षय कुमार 'केसरी चैप्टर 2' में अमृतसर के जलियांवाला बाग में घटित हत्याकांड की सच्चाई को दुनिया के सामने लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करे रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय अपने को-स्टार्स अनन्या पांडे और आर माधवन के साथ अमृतसर पहुंचे और वहां पर उन्होंने आशीर्वाद लिया.

अक्षय ने शेयर की गुरुद्वारे की तस्वीर

Advertisment

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुद्वारे की एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहां अक्षय कुमार नीले रंग के कुर्ते-पायजामे में पटका बांधकर वाहेगुरु की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. तो वहीं अनन्या पांडे गुलाबी सूट में नजर आ रही हैं. आर माधवन के लुक की बात करें तो वह इस दौरान सफेद रंग के कुर्ते में अपनी आगामी फिल्म के लिए प्रेयर करते हुए दिखाई दिए. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'सिर झुकाया, सुकून पाया.' 'केसरी 2' की स्टार कास्ट की अमृतसर से सामने आई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसकी झलक आप वीडियो में देख सकते हैं.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi punjab latest entertainment news Amritsar R Madhvan Actress Ananya Panday Kesari Chapter 2 kesari chapter 2 release date Akshay kumar at golden temple
Advertisment