/newsnation/media/media_files/HIIYWF5MbsNljUiffbha.jpg)
/newsnation/media/media_files/GJhjjBZOgAZtyNyp7xBv.jpg)
Akshara Singh Teej
अक्षरा सिंह भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस हैं जो हर त्यौहार को दिल खोलकर मनाती हैं. हरियाली तीज पर अक्षरा ने अपना देसी कुड़ी लुक फ्लॉन्ट किया.
/newsnation/media/media_files/akshara-singh-3.jpg)
इस बार अक्षरा ने नारंगी कलर का लहंगा-चोली पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस अपनी तीज वाली मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
/newsnation/media/media_files/akshara-singh-4.jpg)
खुले कर्ली बालों में अक्षरा अपने हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती के आगे सब चाय कम पानी लगेगा.
/newsnation/media/media_files/akshara-singh-7.jpg)
तीज पर अक्षरा एकदम देसी लड़की बन गईं उन्होंने हाथों में चूड़ियां पहनी और मेहंदी लगाई. फैंस भी उनके इस अंदाज के कायल हो गए हैं.
/newsnation/media/media_files/akshara-singh-6.jpg)
आंखों में काजल और हैवी मेकअप में अक्षरा किसी स्वर्ग से उतरी अप्सरा जैसी जंच रही हैं, तीज पर उनका ये अवतार देख लोग दिल हार गए.
/newsnation/media/media_files/yJWOpqlaDSB1tvqPuw61.jpg)
फोटोज शेयर करते हुए अक्षरा ने कैप्शन में लिखा, मैं अपनी देसी गर्ल वाली दुनिया में हूं. फैंस उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/05YPJiSiuYLyKIjqA8w6.jpg)
लहंगा-चोली में अक्षरा कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. इंस्टाग्राम पर यूं भी अक्षरा के देसी लुक्स जमकर वायरल होते हैं.