Advertisment

कम नहीं हो रहा खेसारी लाल-अक्षरा सिंह के इस रोमांटिक गाने का क्रेज, वीडियो देख बढ़ जाएगी दिल की धड़कनें

Akshara Singh Khesari Lal Yadav Song: फैंस के बीच भोजपुरी गानों का क्रेज भी इन दिनों सर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि आए दिन कोई न कोई गाना सुर्खियों में छाया रहता है. ऐसे में इस वक्त खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.

Advertisment
author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (34)

खेसारी-अक्षरा का गाना मचा रहा धमाल

Advertisment

Akshara Singh Khesari Lal Yadav Song: इन दिनों इंटरनेट पर भोजपुरी गानों का क्रेज भी दर्शकों के बीच कुछ ज्यादा दिखाई दे रहा है. तभी तो आए दिन भोजपुरी का कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाता नजर आ रहा है. नया हो या पुराना पवन सिंह , खेसारी लाल यादव और निरहुआ का हर गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचाता है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर खेसारी लाल-अक्षरा सिंह का एक रोमांटिक गाना खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

Advertisment

खेसारी लाल-अक्षरा सिंह का गाना मचा रहा धमाल

खेसारी लाल-अक्षरा सिंह के जिस गाने की बात हम कर रहे हैं उसका नाम 'आग लगे ना राजा' है. इस गाने को यूट्यूब पर लाखों में व्यूज मिले हैं.दोनों का ये गाना डबल मीनिंग से भरा हुआ है, जिसमें अक्षरा सिंह अपनी मस्त अदाओं से लोगों के होश उड़ा रही हैं. इस गाने में अक्षरा और खेसारी का रोमांस फैंस के दिल की धड़कने बढ़ा देता है. यही वजह है कि इस गाने को आज भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं. 

'बेताब' फिल्म का है गाना

Advertisment

बता दें कि खेसारी लाल-अक्षरा सिंह का गाना 'आग लगे ना राजा' साल 2014 में आई फिल्म 'बेताब' की है. इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया था जिसमें खेसारी लाल और अक्षरा सिंह लीड रोल में थे. ये फिल्म एक लव स्टोरी है जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. ये खेसारी लाल की सुपरहिट फिल्म थी.

https://www.youtube.com/watch?v=14kmYbOs0DI

अक्षरा सिंह कि अदाएं उड़ा देगी नींद

Advertisment

वहीं फिल्म को रिलीज हुए लगभग 10 साल बीत गए लेकिन इस फिल्म का गाना 'आग लगे ना राजा' आज भी यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. इसमें अक्षरा सिंह की अदाएं देख हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा. फैंस को गाने में खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की कैमिस्ट्री खूब पसंद आती है. बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल और कल्पना ने गाया है, वहीं गाने के बोल विभाकर पांडे ने लिखे हैं. गाने को अविनाश झा घुंघरू ने कंपोज किया है. 

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: 'अनुपमा' सिखाएगी पाखी-तोषू को सबक, वनराज के सुसाइड नोट से शो में मचेगा तहलका

 

latest-news Khesari Lal Akshara Singh Bhojpuri Viral Song Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav
Advertisment
Advertisment