'पवन सिंह जी आई लव यू' 23 साल की इस हसीना ने रियलिटी शो पर भोजपुरी एक्टर को किया प्रपोज, खुशी से बौखलाया स्टार

हाल ही में राइज एंड फॉल रियलिटी शो में एक टास्क हुआ, जिसमें आकृति नेगी और पवन सिंह एक साथ परर्फोम कर रहे थे. इस टास्क में दोनों काफी अच्छा परर्फोम करते हैं, जिससे एक्साइटेड होकर 23 साल की आकृति नेगी 39 साल के पवन सिंह को आई लव यू कह देती हैं.

हाल ही में राइज एंड फॉल रियलिटी शो में एक टास्क हुआ, जिसमें आकृति नेगी और पवन सिंह एक साथ परर्फोम कर रहे थे. इस टास्क में दोनों काफी अच्छा परर्फोम करते हैं, जिससे एक्साइटेड होकर 23 साल की आकृति नेगी 39 साल के पवन सिंह को आई लव यू कह देती हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
akriti negi said i love you to pawan singh on rise and fall reality show

akriti negi said i love you to pawan singh on rise and fall reality show Photograph: (इंस्टाग्राम)

Akriti Negi Said I Love You to Pawan Singh: इस वक्त ओटीटी पर रियलिटी शो राइज एंड फॉल खूब ट्रेंड कर रहा है. इस शो ने बिग बॉस 19 से भी ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा है. इस शो में इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए हैं. हैरान तो तब हुई, जब राइज एंड फॉलो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने एंट्री ली. शो में उनको देखकर उनके फैंस भी शॉक्ड थे. पवन सिंह के अलावा इस शो में अनाया बांगर, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा और अहाना कुमरा जैसे कई नामी सितारे शामिल हैं. हाल ही में शो में एक टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पवन सिंह के फैंस ने आकृति नेगी को नई भाभी का टैग ही दे दिया.

Advertisment

आकृति नेगी ने कहा पवन सिंह को आई लव यू

राइज एंड फॉल की शुरुआत होने पर पवन सिंह ने एक एपिसोड में आकृति नेगी को भोजपुरी इंडस्ट्री में काम दिलवाने का वादा किया था. हाल ही में राइज एंड फॉल रियलिटी शो में एक टास्क हुआ, जिसमें आकृति नेगी और पवन सिंह एक साथ परर्फोम कर रहे थे. इस टास्क में दोनों काफी अच्छा परर्फोम करते हैं, जिससे एक्साइटेड होकर 23 साल की आकृति नेगी 39 साल के पवन सिंह को आई लव यू कह देती हैं. आकृति कहती हैं, "पवन जी आई लव यू." 

प्रपोजल सुन बौखलाए पवन सिंह 

जैसे ही आकृति नेगी पवन सिंह को आई लव यू कहती है, वैसे ही एक्टर एक्साइटमेंट से बौखलाते नजर आते हैं. पवन सिंह जवाब में कहते हैं, "अरे बाबू, लव यू...लव यू सो मच." इस वीडियो में पवन सिंह की खुशी देखकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर चली गई.

फैंस ने कहा नई भाभी

पवन सिंह के इस वीडियो के वायरल होते ही उनके फैंस कमेंट की बाढ़ लगा देते हैं. पवन सिंह के फैंस अब आकृति को नई भाभी कहकर बुला रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पवन भाई नई भाभी मिल गई. मैं ये शो सिर्फ भइया आपकी वजह से ही देख रहा हूं." एक अन्य ने लिखा, "भाई लोग अपनी नई भाभी मिल चुकी है." एक यूजर ने लिखा, "मैं ये शो सिर्फ पवन भइया को देखने के लिए देख रहा हूं. ये शो सिर्फ हमारे पवन भइया की वजह से ही चल रहा है."

pawan singh Pawan Singh Wife Jyoti Singh bhojpuru actor pawan singh bhojpuri actor pawan singh pawan singh age Pawan Singh wife actor pawan singh rise and fall akriti negi
Advertisment