आकाश अंबानी ने मुंबई इंडियंस की जीत के लिए की थी खास पूजा, वीडियो आया सामने

आकाश अंबानी इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसमें वह मुंबई इंडियंस के मैच से पहले मंदिर में अपनी टीम की जीत के लिए पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो को देखने को बाद लोग इसे जीत के लिए टोटका बता रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-May-2025-11-46-AM-5207

मुंबई इंडियंस की जीत के लिए आकाश ने की पूजा?

Akash Ambani viral video: अंबानी परिवार अपनी गहरी भक्ति और आध्यात्मिकता के लिए पहचाना जाता है. वे अपने सभी व्यक्तिगत और सार्वजनिक कार्यों से पहले भगवान का आशीर्वाद लेते हैं. बात चाहे नीता अंबानी की हो या फिर उनके दोनों बेटों आकाश और अनंत की, पूरा परिवार ही पूजा-पाठ में बहुत विश्वास रखता है. नीता अंबानी को तो कई बार पब्लिक प्लेस पर भी प्रार्थना करते हुए देखा गया है, खासकर मैच के दौरान अक्सर उन्हें स्टैंड्स में बैठकर प्रार्थना करते देखा गया है. लेकिन अब हाल ही में नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने मुंबई इंडियंस के मैच से पहले कुछ ऐसा किया है, जिसे देख लोग इसको जीत के लिए टोटका से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

आकाश अंबानी का वीडियो वायरल

दरअसल, हाल ही में आकाश अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच छाया हुआ है, जिसमें वह  मुंबई के प्रसिद्ध बाबुलनाथ मंदिर में दिखाई दे रहे हैं. आकाश का ये वीडियो मुंबई इंडियंस के मैच से कुछ घंटों पहले का है, जिसमें वह अपनी कड़ी सिक्योरिटी के साथ खास पूजा करते हुए दिख रहे हैं. इस वायरल हो रहे वीडियो में आकाश अंबानी व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नंगे पांव मंदिर की परिक्रमा करते नजर आ रहे हैं. वहीं गले में रुद्राक्ष की माला पहने और माथा पर तिलक लगाए वह भगवान से सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना भी करते दिखें. अब आकाश के इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे मुंबई इंडियंस की जीत से जोड़कर देख रहे हैं.

मुंबई इंडियंस की जीत के लिए आकाश ने की पूजा

बता दें कि बीते 21 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के तहत मुंबई इंडियंस की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई थी, जिसमें मुंबई ने अपने घर में दिल्ली को 59 रनों से धूल चटा दी.  ऐसे में मुंबई इंडियंस की इस जीत का क्रेडिट लोग आकाश अंबानी को दे रहे हैं. लोगों के मुताबिक अपनी टीम की जीत के लिए आकाश अंबनी ने टोटका किया था.  उन्होंने भगवान से जीत की दुआ मांग ली थी जो कि पूरी हो गई. फिलहाल आकाश का ये वीडियो इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन बचपन से ही क्यों जाती हैं कान्स? स्कूल छोड़कर इवेंट में दिखाती हैं जलवा, ऐश्वर्या राय ने बताई इसकी बड़ी वजह

indian premier league IPL 2025 MI vs DC Viral Video Akash Ambani at Babulnath Temple Akash Ambani temple visit mumbai indians vs delhi capitals mumbai-indians Akash Ambani Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment