Amitabh Bachchan Big Secret: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और कई यादगार किरदार भी निभाए हैं. बिग बी 82 साल के हो गए हैं और फिल्मों में अभी भी एक्टिव हैं. एक्टर को आखिर बार रजनीकांत के साथ साउथ फिल्म 'वेट्टैयान' में देखा गया था. वहीं, बिग बी कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ रहे हैं. अक्सर अमिताभ बच्चन शो में अपने पर्समल किस्से शेयर करते रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने परिवार से जुड़ा एक सीक्रेट रिवील किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें आज भी अपनी उस गलती के लिए पछतावा है.
बिग बी हुए इमोशनल
दरअसल, हाल ही में केबीसी (Kaun Banega Crorepati)के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने जब बिग बी से सवाल किया कि जब उनके बच्चे अभिषेक और श्वेता बच्चन छोटे थे तो उनकी देखभाल कौन करता था? तो इसका जवाब देते हुए एक्टर इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए, क्योंकि उन्हें काम पर जाना होता था. एक्टर ने बताया कि उनकी बच्चों की देखभाल जया बच्चन ने कि है. बिग बी ने कहा- 'जया जी उनकी देखभाल करती थीं. सब कुछ जया ने संभाला है.'
बिग बी को है इस चीज का पछतावा
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा है- 'मैं अपने बच्चों के बचपन को करीब से नहीं देख पाए क्योंकि मेरे पास बहुत सारा काम होता था. जब मैं घर जाता था तब बच्चे सो रहे होते थे और जब मैं सो रहा होता था तब बच्चे स्कूल जा रहे होते थे. मुझे इस बात का दुख है कि मैं जवानी के दिनों में घर की जिम्मेदारियां नहीं निभा पाया और अभिषेक-श्वेता मेरे प्यार से दूर ही रह गए.' हालांकि बिग भी हम अपने पूरे परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. अभिषेक-श्वेता से लेकर अपनी बहू ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और पोती आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ भी बिग बी टाइम बिताते हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Twist: बेटी के गले लगकर खूब रोएगी अनुपमा, राही के आंसू पोछेगा प्रेम